(News Credit by Janta se rishta)
Chhattisgarh : शासन द्वारा भेजे गए निराश्रितों के लिए पेंशन की राशि हर महीने ग्राम पंचायत के माध्यम से निराश्रितों को मिल जाती है. वहीं कुछ निराश्रितों की मौत भी हो जाती है और उनके पेंशन की राशि पंचायत के खाते में जमा होती है. उस जमा राशि को शासन को वापस लौटने के बजाय ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव द्वारा मिलीभगत करके उस राशि को बिना पंचायत प्रस्ताव के आहरण कर लिया गया है.
बता दें कि, लाखों के गबन का मामला आरंग जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भानसोज का है. जहां सरपंच और सचिव द्वारा मृत निराश्रितों का पेंशन गबन करने का आरोप गांव के उपसरपंच, पंच और ग्रामीणों ने लगाया है. इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि भानसोज की सरपंच और सचिव के द्वारा मृत हो चुके निराश्रितों के पेंशन की राशि 1 लाख 50 हजार रुपए का आहरण भी कर लिया गया है. आरोप ये भी है कि सरपंच और सचिव ने मिलीभगत करके अन्य पंचायत के हितग्राहियों के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए आए 2 लाख 30 हजार रुपए का आहरण भी किया है.
Social Plugin