(News Credit by Janta se rishta)
कोरिया/बैकुंठपुर : आज दोपहर आम तोडऩे गए 7 बच्चों में 5 पर आकाशीय बिजली गिर गई, वहीं 2 बच्चे बाल-बाल बच गए। परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती किया है।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम छरछा बस्ती के मझार पारा के 7 बच्चे आसपास आम तोडऩे गए थे, तभी लगभग डेढ़ बजे तेज आंधी-तूफान चलने लगा।
आम में पेड़ के नीचे छुपे ललित कुमार (14) अशोक कुमार (15) इंद्रलोक (13), रवि (11), महेश (13) पर गाज गिरी, जिसके बाद सभी बेहोश हो गए, 2 बच्चे बच गए, जो पेड़ के किनारे थे, उनको भी झटका लगा।
वे किसी तरह दूसरे बच्चों के घर पहुंचे और उनके परिजनों को बताया। परिजनों ने पांचों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का उपचार जारी है। सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
Social Plugin