अपात्र परिवारो द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले राशन कार्ड का लाभ ले रहें हैं जो शासन के मंशा के विपरित है और जमकर सरकारी योजना का दुरुपयोग कर रहें हैं ।
रुपानंद सोई 94242 - 43631
Chhattisgarh पिथौरा : मिली जानकारी अनुसार वि.ख.पिथौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सावित्रीपुर में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले राशन कार्डधारी भुषण पटेल, गणेश राम पटेल, प्रदीप बारीक, मलिनदास मानिकपुरी ग्रामीणों के बताये अनुसार ये सभी लोग सम्पन्न परिवार से हैं ।
आपको बता दें भुषण पटेल के नाम से भुमिहीन कृषि मजदुर परिवार के तहत शासन द्वारा निला राशन कार्ड जारी हुआ है तथा उक्त राशन कार्ड से योजना का भरपुर लाभ उसे मिल रहा है भुषण पटेल का फर्म संचालित है उक्त फर्म के द्वारा ग्राम पंचायत सावित्रीपुर में शासन द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों में वर्ष 2015 से 2017 तक के इस अवधी में 60 लाख रुपये का सीमेंट, रेती, ईंट, दरवाजा,सीट,नल एवं अन्य सामाग्री सप्लाई किया गया है । इसी तरह भुषण पटेल का परिवार पुर्णतः समपन्न परिवार है।
शासन द्वारा जारी राशन कार्ड के अनुसार गणेश राम पटेल भी एक भुमिहीन कृषि मजदुर है इसके द्वारा भी पंचायत के सरकारी कार्यो में कई लाख का सामाग्री सप्लाई किया गया है साथ ही स्वयं के नाम पर तथा उसकी पत्नि व उसके नाबालिक पुत्र के नाम से 15 एकड कृषि भुमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज है, उसके घर में मोटरकार, ट्रैक्टर और भी अनेक प्रकार के आधुनिक कृषि संसाधन भी है साथ ही गणेश राम पटेल के द्वारा लगभग 1 करोड रुपये की लागत से वर्तमान में मकान का निर्माण किया जा रहा है इसी तरह गणेश राम पटेल का परिवार उक्त योजना में पूर्णतः अपात्र है फिर भी जानबुझकर गणेश राम पटेल के द्वारा खाद्यान्न योजना का लाभ लेकर गरीबों का राशन को छिना जा रहा है ।
प्रदीप बारीक भी एक समपन्न कृषक के साथ- साथ व्यापारी भी है इसके द्वारा भी ग्राम पंचायत सावित्रीपुर में शासन द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों में वर्ष 2016-17 में 37 लाख 24 हजार 300 रुपये का सीमेंट, रेती, ईंट, दरवाजा,सीट,नल एवं अन्य सामाग्री सप्लाई किया गया है । इसी तरह प्रदीप बारीक का परिवार पुर्णतः समपन्न परिवार है। इसी तरह प्रदीप बारीक शासन को गुमरह कर उक्त योजना का लाभ ले रहा है ।
मलिनदास मानिकपुरी का ग्राम सावित्रीपुर में साहेब ट्रेडर्स के नाम से पंजीकृत फर्म संचालित है उक्त फर्म के द्वारा शासकीय कार्यो में सामाग्री सप्लाई करके आमदनी अर्जित किया जा रहा है मलिनदास मानिकपुरी के द्वारा इस तथ्य को शासन से छुपा कर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले राशन कार्ड का लाभ लिया जा रहा है ।
ग्राम सावित्रीपुर का एक परिवार ऐसा भी है जो गुलाबी राशन कार्डधारी (अंत्योदय) है उक्त परिवार के पुरुष मुखिया के द्वारा स्वयं के ट्रेक्टर में ग्राम पंचायत सावित्रीपुर को शासन के विभन्न प्रकार के निर्माण कार्यों में सामाग्री सप्लाई किया जा कर कई लाख रुपये प्राप्त किया है । आपको बता दें उक्त कार्डधारी अति गरीबी के श्रेणी में आतें है इसलिए गुलाबी कार्डधारीयों को शासन द्वारा प्रत्येक माह निःशुल्क राशन प्रदान किया जाता है । ग्राम पंचायत सावित्रीपुर में शासन द्वारा सत्यापन किये जाने पर इसी तरह के और कई अपात्र राशन कार्डधारी मिल सकते है ।
Social Plugin