Ad Code

Responsive Advertisement

GIFTS 100 CARS TO 100 EMPLOYEES : कर्मचारियों पर कंपनी हुई मेहरबान, गिफ्ट में बांट दी 100 कार



चेन्नै की एक आईटी कंपनी के कर्मचारी अचानक मिले तोहफे से गदगद हैं. आखिर हो भी क्यों न. कंपनी ने पांच कर्मचारियों को गिफ्ट में बीएमडब्ल्यू और 100 कर्मचारियों को मारुति कार दी है. यह गिफ्ट पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है.

(News Credit by etvbharat)

चेन्नै : सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली आईटी कंपनी ने अपने भरोसेमंद कर्मचारियों को शानदार तोहफा दिया है. चेन्नै की कंपनी Ideas2IT ने अपने पांच कर्मचारी को एक करोड़ की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू (BMW) दी है. इसके अलावा सौ अन्य कर्मचारियों को मारुति कार दिया गया है. Ideas2IT ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कंपनी पिछले 10 वर्षों से संस्थान का हिस्सा रहे इम्पलॉयी को यह गिफ्ट दे रही है. इस कंपनी में कुल 500 लोग काम करते हैं.

कंपनी के चेयरमैन और सीईओ मुरली विवेकानंदन ने कहा कि हमने कर्मचारियों को कार तोहफे में नहीं दी है बल्कि इन लोगों ने मेहनत की बदौलत इसे हासिल किया है. इन कर्मचारियों ने कंपनी को इस स्थिति में लाने के लिए काफी मेहनत की है. कंपनी की ग्रोथ कर्मचारियों के कारण ही हुई है. मुरली विवेकानंदन ने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने अपने कर्मचारियों से अपनी दौलत शेयर करने का वादा किया था. कार के तौर पर इनाम इस वादे को पूरा करने का फर्स्ट स्टेप है. हम उन्हें बताना चाहते हैं कि आने वाले समय में कंपनी ऐसी पहल करती रहेगी.

फिलहाल कंपनी की ओर से गिफ्ट में कार मिलने पर कर्मचारी काफी खुश हैं. एक कर्मचारी प्रशांत ने बताया कि पहले कंपनी गिफ्ट के तौर पर आईफोन और सोने के सिक्के देती थी. कार वास्तव में एक बेहतर उपहार है. कंपनी ने हमें जो उपहार दिया है, उसके लिए हम अपने मैनेजमेंट को धन्यवाद देते हैं.

Ideas2IT कंपनी का हेडक्वॉर्टर चेन्नै में है. इस कंपनी को 2009 में सिलिकॉन वैली में बतौर कनसल्टिंग फर्म खोला गया था. तब कंपनी में सिर्फ छह कर्मचारी थे. कंपनी ने बयान में कहा कि आज कंपनी के ऑफिस अमेरिका, भारत और मैक्सिको में भी हैं. यह कंपनी फेसबुक, मोटोरोला, ओरेकल, ब्लूमबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट को सर्विस मुहैया कराती है.


Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement