(News Credit by Patrika)
What not to eat with Jackfruit- कटहल खाने के बाद भूलकर भी आपको 5 चीजे नहीं खानी चाहिए, क्योंकि ये पांच चीजें कटहल के साथ मिलकर जहर समान बन जाती हैं।
वेजीटेरियंस के लिए कहटल सबसे टेस्टी सब्जियों में गिना जाता है। कटहल की सब्जी ही नहीं, उसके पकने पर उसके अंदर के पके बीजों को भी खाया जाताा है। कटहल के कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कहटल खाने के बाद या कटहल के साथ क्या चीजें बिलकुल नहीं खानी चाहिए। आयुर्वेद में कटहल के साथ 5 चीजों को खाने की मनाही है। माना जाता है कि ये पांच चीजें कटहल के आगे-पीछे या साथ खाने से जहरीली बन जाती हैं।
कटहल खाने के होते हैं कई फायदे
कटहल में एंटीऑक्सीडेंटऔर लैक्टिक एसिड भरपूर मात्रा में होता है। रफेज से भरपूर कटहल पेट और वेट दोनों के लिए अच्छा होता है। ये इम्युनिटी बूस्टर की तरह काम करता है। एनिमिया में भी इसे खाना बहुत फायदा करता है क्योंकि इसमें आयरन बहुत होता है। विटामिन-बी कटहल बहुत होता है इसलिए कच्चा कटहल डायबिटीज के मरीजों के लिए अच्छा होता है। ये बल्ड में इंसुलीन के लेवल को सुधारता है। इसलिए कटहल खाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि, इसके भरपूर फायदे मिल सकें।
कटहल के साथ इन चीजों को बिलकुल न लें
Social Plugin