रुपए की तंगी से पहले रखी थी गिरवी, मौका देख कर ली चोरी
लैलूंगा पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में वाहन स्वामी को गिरफ्तार किया है
(News Credit by Patrika)
Chhattisgarh : रायगढ़ लैलूंगा पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में वाहन स्वामी को गिरफ्तार किया है। सुनने में भले ही अचंभित करने वाला मामला है, लेकिन यह बात पूरी तरह से सही है।
दरअसल बीते २० अप्रैल की सुबह करीब 8 बजे रामनगर लैलूंगा में रहने वाला मंयक पैकरा पिता चन्द्रसेन पैकरा 18 वर्ष अपने दोस्त जीवन कटकवार पिता अशोक कटकवार निवासी रामनगर लैलूंगा से बाइक को मांग कर रूडुकेला यादव होटल नास्ता लेने गया था। नास्ता लेकर बाहर आने पर देखा जिस जगह पर बाइक खड़ी किया था, वहां नही थी। ऐसे में इसकी सूचना लैलूंगा पुलिस को दी गई। पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया।
विवेचना के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि चोरी गई बाइक अमर साय पिता डूलेश्वर भूईहर निवासी सरडेगा की है, जो रुपए की आवश्यकता पडऩे पर मोटर सायकल को अशोक कटकवार के पास गिरवी रखी थी। अमर साय पूरी रकम न देकर अशोक कटकवार के पास अपनी बाइक मांगने आता था, जिसे अशोक पूरे रुपए देकर ले जाने के लिए बोला था।
20 अप्रैल को अमर साय जब अपनी बाइक को रूडुकेला यादव होटल के बाहर खड़ी देखा तो दूसरी चाबी से बाइक को लेकर भाग गया। इस मामले में टीआई लैलूंगा प्रवीण कुमार मिंज एवं प्रधान आरक्षक राम रतन भगत द्वारा आरोपी अमर साय पिता डूलेश्वर भूईहर उम्र 23 साल निवासी सरडेगा लैलूंगा से चोरी की बाइक जब्त कर आरोपी को चोरी के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है। लैलूंगा क्षेत्र में आए यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
Social Plugin