Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh : वन विभाग के गोदाम से 40 साल पुराने दस्तावेज चोरी


 

9 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पद्मनाभपुर पुलिस कर रही पूछताछ; पुलिस जल्द ही पूरे मामले का करेगी खुलासा


(News Credit by Bhaskar News)

Chhattisgarh : वन मंडल कार्यालय के पास तीन गोदाम का ताला तोड़कर बदमाशों ने वन विभाग से जुड़े 40 साल पुराने और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिया। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया और 9 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने संदिग्धों को इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों से पूछताछ के आधार पर पकड़ा है।

पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी। पद्भनाभपुर पुलिस ने शुक्रवार को वन विभाग की संलग्नाधिकारी मोना महेश्वरी की शिकायत पर धारा 457 और 380 के तहत केस दर्ज किया है। महिला अधिकारी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को स्थापना शाखा प्रभारी से सूचना मिली की ऑफिस के समीप बने तीन गोदाम का ताला टूटा हुआ है। जांच करने पर पता चला कि विभाग के दस्तावेज गायब है। बदमाश 15 मार्च से 8 अप्रैल के बीच गोदाम का ताला तोड़ दस्तावेज चोरी करके ले गए हैं। संदिग्धों में जीतू देवार, शंभू दयाल, मणीराम साहू, मो. आमिर आदि शामिल हैं।


आलमारी बोरी, रैक व पेटी से दस्तावेज गायब

महिला अधिकारी ने पुलिस को बताया कि गोदाम में लगभग 40 साल पुराने दस्तावेज बोरी, रैक, पेटी और आलमारी में रखे हुए थे। गोदाम में दस्तावेज समेत कालातीत हर्बल उत्पाद रखे हुए थे। चोरी की घटना का पता तब चला जब स्थापना शाखा प्रभारी पुराने अभिलेख से जुड़े दस्तावेज तलाशने गए। गोदाम में तेंदूपत्ता संग्राहकों से संबंधित दस्तावेज, प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति से संबंधित दस्तावेज, प्रमाणक, विभिन्न योजनाओं से संबधित दस्तावेज व अन्य अभिलेख रखे थे। उक्त दस्तावेज भी गायब है।

विभाग से जुड़े यह अहम दस्तावेज रखे थे

पुलिस के मुताबिक गोदाम से स्थापना शाखा के सर्विस बुक आदेश संबंधी नस्ती, वेतन पंजी, पेंशन संबंधी नस्ती, कार्यालयीन प्रकरण संबंधी नस्ती, विभागीय जांच संबंधी नस्ती, अर्जित अवकाश, स्पष्टीकरण, कारण बताओं संबंधी नस्ती, विधानसभा संबंधी नस्ती, अनुकंपा नियुक्ती संबंधी नस्ती रखे थे। राजस्व शाखा आरामशीन लायसेंस बुक, न्यायालयीन प्रकरण, बैंक ड्राफट पंजी, पी.ओ.आर. प्रकरण, व्यापारी-वनिर्माता- बढईगिरी लायसेंस बुक, बसोड बही आदि दस्तावेज चोरी हो गए हैं।

गड़बड़ी को छिपाने की आशंका, पूछताछ जारी

पुलिस काे शंका है कि इस चाेरी के पीछे पूर्व में की गई कोई बड़ी गड़बड़ी या फिर भ्रष्टाचार को छिपाना बड़ा कारण हो सकता है। गोदाम में जितने दस्तावेज रखे हैं, उसमें सबसे ज्यादा संग्राहकों से जुड़े हैं। चोरों ने सिर्फ फाइलें ही चुराई, जिससे काफी हद तक यही बात सामने आ रही है।

क्योंकि ये दस्तावेज चोरों के लिए आखिर किस तरह उपयोगी साबित हाे सकते हैं, यह बड़ा सवाल है। इसके अलावा मामला वन संपदा की तस्करी से भी जुड़ा हो सकता है। डीएसपी क्राइम नसर सिद्धीकी के मुताबिक फिलहाल संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement