Mahasamund : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने 17 मार्च 2022 को होलिका दहन एवं 18 मार्च 2022 को धुड़ेली पर्व होली के दौरान जिलें के विभिन्न स्थलों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए अधिकारियों, कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।
इनमें अनुविभाग महासमुन्द के अन्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री भागवत प्रसाद जायसवाल, थाना महासमुन्द के अन्तर्गत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री प्रेमूलाल साहू, थाना तुमगाँव के अन्तर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री सूरज बंछोर, थाना पटेवा के अन्तर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री खीरसागर नाथ बघेल, अनुविभाग बागबाहरा के अन्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी डॉ. स्निग्धा तिवारी, थाना बागबाहरा, खल्लारी, तेन्दूकोना व कोमाखान के अन्तर्गत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री रमेश मेहता की ड्यूटी लगायी गयी है।
इसी प्रकार अनुविभाग पिथौरा के अन्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्रीमती ऋतु हेमनानी, थाना पिथौरा के अन्तर्गत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री लीलाधर कंवर, थाना सांकरा के अंतर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री देवेन्द्र नेताम,
अनुविभाग सरायपाली के अन्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्रीमती नम्रता जैन, थाना सरायपाली के अन्तर्गत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सुश्री ममता ठाकुर, थाना बसना के अन्तर्गत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री रामप्रसाद बघेल, थाना सिंघोड़ा के अन्तर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री सतीश कुमार रामटेके की ड्यूटी लगायी गयी है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुन्द, बागबाहरा, पिथौरा एवं सरायपाली अपने-अपने अनुविभाग में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे।
Social Plugin