(News Credit by Janta se rishta)
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है. 26 मार्च को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भिड़ेंगी. पहला मैच मुंबई के वॉनखेड़े स्टेडियम में देखा जाएगा, जो कि शाम 7.30 बजे शुरू होगा. आईपीएल 2022 के लीग का आखिरी मैच 22 मई को 7.30 बजे वॉनखेड़े स्टेडियम में ही होगा. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. इस बार 26 मार्च से आईपीएल 2022 की शुरुआत होगी, जबकि 29 मई को फाइनल खेला जाना है. इस बार होने वाले लीग के सभी 70 मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे. मुंबई में कुल 55 मैच होने हैं, जबकि पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे. इस बार मुंबई के वॉनखेड़े में 20, सीसीआई में 15, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 मैच खेले जाएंगे. जबकि पुणे से MCA स्टेडियम में 15 मैच होंगे.
इस बार का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हो रहा है. एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल यानी 2021 का खिताब अपने नाम किया था.
पुरी शेड्यूल देखने के लिए साइट पर क्लिक करें- jantaserishta.com
Social Plugin