Amazing News: छत्तीसगढ़ के मंगनार के नजदीक ग्रामीणों ने गुडरा नदी पर बाइक पार करने के लिए बिजली के खंभों से जुगाड़ वाला पुल बनाया है, जो मानसून सीजन में तो डूब जाता है। जुगाड़ वाले इस पुल में बिजली के 12 पोल लगे हुए हैं।
(News Credit by Patrika)
दंतेवाड़ा. Amazing News: छत्तीसगढ़ के इंद्रावती नदी पर सातधार इलाके में बसे बीजापुर (Bijapur) जिले के गांव मंगनार व कोसलनार समेत इलाके के गांव बारिश के दिनों में टापू बन जाते हैं। सामान्य दिनों में भी इन गांवों तक एंबुलेंस व अन्य जरूरी सेवाएं नहीं पहुंच पाती हैं। इसकी वजह है मंगनार के नजदीक बहने वाली गुडरा नदी पर पुल का नहीं होना।
इस नदी में साल भर पानी रहता है। मानसून काल बीतने के बाद जल स्तर कम होने पर किसी तरह गाड़ियां मंगनार तक पहुंच पाती हैं। मानसून काल में तेज बहाव के चलते ये सभी गांव पूरी तरह टापू में बदल जाते हैं। इस दौरान लोगों को दैनिक उपयोगी सामान खरीदने से लेकर बीमार लोगों को बारसूर तक पहुंचाने में भी दिक्कत होती है।
Social Plugin