Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh : बिजली के खंभों से बनाया जुगाड़ का पुल, देख दंग रह जाएंगे आप

Amazing News: छत्तीसगढ़ के मंगनार के नजदीक ग्रामीणों ने गुडरा नदी पर बाइक पार करने के लिए बिजली के खंभों से जुगाड़ वाला पुल बनाया है, जो मानसून सीजन में तो डूब जाता है। जुगाड़ वाले इस पुल में बिजली के 12 पोल लगे हुए हैं।

(News Credit by Patrika)

दंतेवाड़ा. Amazing News: छत्तीसगढ़ के इंद्रावती नदी पर सातधार इलाके में बसे बीजापुर (Bijapur) जिले के गांव मंगनार व कोसलनार समेत इलाके के गांव बारिश के दिनों में टापू बन जाते हैं। सामान्य दिनों में भी इन गांवों तक एंबुलेंस व अन्य जरूरी सेवाएं नहीं पहुंच पाती हैं। इसकी वजह है मंगनार के नजदीक बहने वाली गुडरा नदी पर पुल का नहीं होना।

इस नदी में साल भर पानी रहता है। मानसून काल बीतने के बाद जल स्तर कम होने पर किसी तरह गाड़ियां मंगनार तक पहुंच पाती हैं। मानसून काल में तेज बहाव के चलते ये सभी गांव पूरी तरह टापू में बदल जाते हैं। इस दौरान लोगों को दैनिक उपयोगी सामान खरीदने से लेकर बीमार लोगों को बारसूर तक पहुंचाने में भी दिक्कत होती है।

बिजली के खंभों से बनाया जुगाड़ का पुल
मंगनार के नजदीक ग्रामीणों ने गुडरा नदी पर बाइक पार करने के लिए बिजली के खंभों से जुगाड़ (Jugaad) वाला पुल बनाया है, जो मानसून सीजन में तो डूब जाता है, लेकिन बाकी समय बाइक पार करने के काम आता है। जुगाड़ वाले इस पुल में बिजली के 12 पोल लगे हुए हैं।

प्रशासनिक नियंत्रण में दिक्कत
राजस्व जिला बीजापुर में शामिल होने की वजह से कोसलनार व मंगनार का प्रशासकीय नियंत्रण बीजापुर प्रशासन के हाथों में है, लेकिन भौगोलिक दृष्टिकोण व प्रशासनिक नियंत्रण में सहूलियत के लिहाज इन दोनों पंचायतों को दंतेवाड़ा जिले में शामिल करने पर ग्रामीणों को काफी राहत मिल सकती है। इस संबंध में प्रस्ताव संभागायुक्त व राज्य शासन स्तर पर लंबित है।


Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement