Ad Code

Responsive Advertisement

Mouni Roy Honeymoon: गुलमर्ग के जिस फाइव स्टार होटल में मौनी मना रही हैं हनीमून, उसका एक दिन का किराया सुन चौंक जाएंगे!

 


Mouni Roy Honeymoon Photos: मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नांबियार (Suraj Nambiyar) गुलमर्ग में जिस होटल में ठहरे था उसका नाम 'द खैबर हिमालयन रिसोर्ट एंड स्पा' है.

Mouni Roy Suraj Nambiyar Honeymoon: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों अपनी हनीमून फोटोज के चलते सुर्खियों में हैं. मौनी पति सूरज नांबियार (Suraj Nambiyar) के साथ कश्मीर में हनीमून मना रही हैं. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं. इन तस्वीरों में मौनी और सूरज की रोमांटिक केमिस्ट्री ने सबको खूब इंप्रेस किया लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि दोनों ने गुलमर्ग, कश्मीर के किस होटल को अपने हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर चुना था. 

आपको बता दें कि मौनी और सूरज गुलमर्ग में जिस होटल में ठहरे था उसका नाम 'द खैबर हिमालयन रिसोर्ट एंड स्पा' है. यह एक फाइव स्टार प्रॉपर्टी है जिसके आसपास बर्फीले पहाड़ ही नजर आते हैं. मौनी ने होटल के पूल साइड से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसके बैकग्राउंड में होटल के बाहर पीर पंजाल पहाड़ों का नजारा देखने को मिला जो कि बर्फ से ढंके थे.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फाइव स्टार होटल में रुकने का एक दिन का किराया तकरीबन अधिकतम 32,800 रुपये है. इसके अलावा यहां 24,700 और 22,400 रुपये प्रति दिन के हिसाब से किराए वाले रूम भी हैं. होटल में इंटरनेशनल कुजीन के साथ कश्मीरी कुजीन भी परोसी जाती है और यहां एक टेरेस रेस्त्रां भी है. 

बहरहाल, बात करें अगर मौनी रॉय की तो उन्होंने 27 जनवरी, 2022 को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. इस वेडिंग में टीवी जगत की कई हस्तियां जैसे मंदिरा बेदी, अर्जुन बिजलानी समेत कई स्टार्स पहुंचे थे. मौनी और सूरज ने मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों से शादी की थी. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. जिनमें मौनी का बेहतरीन लुक देखने को मिला था.      

(News credit by abp news)


Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement