छत्तीसगढ़ में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सुपरक्रास बाइट रेसिंग का आयोजन 5, 6 मार्च को किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ मोटर स्पोट्र्स एसोसिएशन की ओर से रायपुर के बूढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडियम में किया जा रहा है।
(News Credit by Patrika)
रायपुर. छत्तीसगढ़ में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सुपरक्रास बाइट रेसिंग का आयोजन 5, 6 मार्च को किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ मोटर स्पोट्र्स एसोसिएशन की ओर से रायपुर के बूढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ी पंजीयन के लिए 3 मार्च तक स्क्वैश काम्प्लेक्स में संपर्क कर सकते हैं। पहले दिन 5 मार्च को 2 बजे से अभ्यास सत्र आयोजित किया जाएगा। वहीं, मुख्य प्रतियोगिता 6 मार्च को होगी, जिसमें केवल आमंत्रित लोगों को प्रवेश मिलेगा। संघ के सचिव उमेश बंसी ने बताया कि स्पर्धा फ़्लड लाइट आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर के बाइक रेसर हिस्सा लेने के लिए रायपुर आ रहे हैं। बाइक रेसिंग के लिए विशेषज्ञों द्वारा मिट्टी से ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। सुरक्षा के लिए ट्रैक के चारों ओर बेरिकेटिंग की व्यवस्था की जा रही है।
नन्हे रेसर होंगे आकर्षण का केंद्र
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 80 से ज्यादा राइडर्स हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें कई चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी अलीना मंसूर शेख़, 12 वर्षीय बाइक राइडर अनस्त्या और देश के सबसे कम उम्र के डर्ट बाइक राइडर्स में शुमार 9 वर्षीय यश शिंदे शामिल हैं, जो आकर्षण को केंद्र रहेंगे।
छत्तीसगढ़ वर्ग में केवल स्थानीय को प्रवेश
छत्तीसगढ़ वर्ग में मात्र छत्तीसगढ़ के निवासी भाग ले सकेंगे। इस वर्ग के समावेश का कारण छत्तीसगढ़ के स्थानीय बाइकर्स को बढ़ावा देना है।
सभी का बीमा जरूरी
तकनीकी नियमों के अनुसार इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों के लिए ए, बी व सी तीन समूह बनाए गए हैं। खिलाडिय़ों को पांच लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कराना होगा।
10 चक्रों में होगी स्पर्धा
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि विदेशी ओपन स्पर्धा के अंतर्गत 10 चक्र होंगे। वर्ग दो में नोवाइस के अंतर्गत पांच, वर्ग तीन में भारतीय के अंतर्गत छह और वर्ग चार में छत्तीसगढ़ के अंतर्गत पांच चक्र होंगे। इस स्पर्धा में भाग लेने हेतु ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, नाबालिग प्रतिभागियों को अपने अभिभावकों का अनापत्ति पत्र जमा करना होगा।
Social Plugin