Ad Code

Responsive Advertisement

Mahasamund : भूमि दलालों का प्रभाव में तहसील कार्यालय पिथौरा, निजी कर्मी से लिया जा रहा शासकीय कार्य, वकीलों ने किया विरोध कमिश्नर,कलेक्टर से शिकायत


भूमि दलालों का प्रभाव में तहसील कार्यालय पिथौरा

निजी कर्मी से लिया जा रहा शासकीय कार्य

वकीलों ने किया विरोध कमिश्नर,कलेक्टर से शिकायत

पिथौरा : स्थानीय तहसील कार्यालय में अवैध रूप से निजी कर्मी से कार्य कराने के गंभीर मामलें में वकीलों ने कमिश्नर, कलेक्टर व एसडीएम से शिकायत किया है ।

जानकारी के अनुसार, एक युवती नियमित रूप से तहसीलदार के बगल में बैठकर राजस्व से संबंधित कार्य करती देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि तहसीलदार के सह पर भू-माफ़ियाओं ने अपने हित साधने के लिए इस युवती को कार्यालय में बैठाया है।

युवती का प्रभाव इतना है कि लोग उन्हें शासकीय कर्मचारी समझकर “मैडम नमस्ते” कहते हुए अपने काम कराने का अनुरोध भी करते हैं। जबकि वह न तो शासकीय कर्मचारी है और न ही संविदा कर्मी। शासन के नियमों के अनुसार उसका कार्यालय में कार्यरत रहना पूरी तरह अवैध है।

इसे लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत निजी कर्मी से लिए जा रहे कार्य पर घोर आपत्ति करते हुए उसे तत्काल हटाने की मांग की है। बताया जाता है कि वह तहसीलदार से जुड़े राजस्व न्यायालय के अधिकतर कामकाज, जैसे ऑर्डर शीट का संचालन, स्वयं करती है, जो नियमों के स्पष्ट उल्लंघन के अंतर्गत आता है।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement