Ad Code

Responsive Advertisement

बागबाहरा - तेंदुकोना पंचायत में करोंडों रूपये की हेराफेरी, CM से शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं कर रहे हैं कार्यवाही


तेंदुकोना पंचायत में करोंडों रूपये की हेराफेरी, CM से शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं कर रहे हैं कार्यवाही


बागबाहरा : जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदुकोना में भारी गडबडी की गई है । जिसकी शिकायत RTI कार्यकर्ता रूपानंद सोई के द्वारा मुख्यमंत्री से की गई है । इस मामले में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत से अलग-अलग जांच अधिकारी दल नियुक्त किया गया है । लेकिन जांच अधिकारियों के द्वारा जानबुझकर दोषियों को बचाने के आशय से आजतक जांच कार्यवाही पूरी नहीं की गई ।

मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत तेंदुकोना में वर्ष 2020-21 से वर्ष 2024-25 तक के इस अवधि में उक्त पंचायत में विभिन्न योजना एवं मद के तहत प्राप्त राशि का करोडों रूपये का गोलमाल किया गया है । जिसमें ग्राम पंचायत तेंदुकोना के सचिव विद्याचरण पटेल स्वयं अपने पत्नी अशोकी पटेल को वेंडर बना दिया साथ ही उसी के द्वारा संचालित एक और फर्म पटेल ट्रेडर्स एवं फोटोकापी को भी वेंडर बना कर  लाखों रूपये भुगतान किया गया है । 

तथा बालाजी ट्रेडर्स को सडक मरम्मत, सी.सी.रोड, भवन निर्माण, चबुतरा निर्माण , बोरिंग मरम्मत, हाई मास्क लाइट, स्ट्रीट लाइट, डस्टबिन क्रय, बोर खनन, स्कूल समतलीकरण, वाटर फिल्टर मशीन, मुक्तिधाम निर्माण, मुर्गी एवं मसरूम शेड के नाम से  करोडों रूपये भुगतान किया गया है । 

इसी तरह बैरागी ट्रेक्टर्स तेंदुकोना से हाई मास्क लाइट खरीदी गई है, साथ ही अग्रवाल समाज भवन निर्माण हेतु 2 लाख 49 हजार 9 सौ 84 रूपये भुगतान किया गया है । 

इसी तरह फर्जी फर्म एवं फर्जी दस्तवेजों के सहारे जमकर गोलमाल किया गया है । उक्त मामले की शिकायत RTI कार्यकर्ता रूपानंद सोई के द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की गई है । जिसमें जिला पंचायत महासमुंद एवं जनपद पंचायत बागबाहरा से अलग-अलग दो जांच दल गठन किया गया है लेकिन जांच का नतिजा आजतक शुन्य है ।


Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement