Ad Code

Responsive Advertisement

Mahasamund : ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल



ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल
राज्य से बाहर स्थित शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन

महासमुंद : आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह छात्रवृत्ति छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उन विद्यार्थियों के लिए है, जो राज्य से बाहर स्थित शैक्षणिक संस्थानों शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय, मेडिकल, कृषि, वेटनरी, पॉलीटेक्निक कॉलेज, आई.टी.आई., नर्सिंग, डी.एड. एवं बी.एड. में अध्ययनरत हैं।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए नवीन एवं नवीनीकरण ऑनलाइन आवेदन की अंतिम 15 अप्रैल 2025 तक निर्धारित है। विद्यार्थियों द्वारा आवेदन एवं समस्त दस्तावेज जमा करने के लिए 21 अप्रैल 2025 तक का समय रहेगा। ऑनलाइन आवेदन http://postmatric-scholarsip.cg.nic.in वेबसाइट पर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था एवं विद्यार्थी जिम्मेदार होंगे। छात्रवृति के लिए पात्रता अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के पालक की आय सीमा 2 लाख 50 हजार प्रतिवर्ष एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक लाख प्रतिवर्ष होना चाहिए। आवश्यक दस्तावेजों में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र, छ.ग. का मूल निवास प्रमाण पत्र, विगत वर्ष का परीक्षा परिणाम एवं संस्था द्वारा जारी बोनाफाइड प्रमाण पत्र शामिल है।

उन्होंने बताया कि पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा। सभी विद्यार्थी आवेदन करते समय ध्यान रखें कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि कराएं। विद्यार्थी आवेदन करते समय आधार नम्बर पर पंजीकृत मोबाइल नम्बर की प्रविष्टि कराएं। वर्ष 2024-25 से अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को एनएसपी पोर्टल से अनिवार्य रूप ओटीआर प्राप्त करना आवश्यक है। इस संबंध में संबंधित संस्थाओं द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement