Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : पंचायतों में डस्टबिन खरीदी में घोटाला , 2 हजार की डस्टबिन को 10 हजार में खरीदी

                      



रूपानंद सोई 94242-43631 

पिथौरा : गांव को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए पंचायतों के द्वारा लाखों रुपये की लागत से डस्टबिन खरीदी की जा रही है।

स्वछता अभियान के नाम से धन का हो रहा बंदरबांट
2 हजार की डस्टबिन 10 हजार रूपये में खरीदी   
जिनका कोई फर्म नहीं वो कर रहे हैं पंचायतों में लाखों रूपये की डस्टबिन सप्लाई
  

स्वछता अभियान के तहत सरकार ग्राम पंचायतों को सीधे धन भेज रही है ताकि गांव साफ सुथरे रहें और बीमारियों से दूर रहें लेकिन स्वछता अभियान के तहत मिलने वाले धन का माननीय कैसे बंदरबांट कर रहे हैं इसकी बानगी पिथौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में देखी जा सकती है।

किमत और क्वालिटी पर सवाल
बता दें की पंचायत को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए ग्राम पंचायतों के द्वारा लाखों रुपये की लागत से डस्टबिन खरीदी की जा रही है । शुरू में ही डस्टबिन की रेट से ज्यादा पर खरीदारी और उसकी क्वालिटी पर सवाल उठने शुरू हो गए है। इस मामले में लोगों का कहना है कि एक डस्टबिन 2 से ढाई हजार रूपये से अधिक किमत की नहीं है लेकिन इसे ग्राम पंचायत के द्वारा एक डस्टबिन को 10 हजार रूपये में खरीदी की जा रही है । इसी तरह पंचायतों में 30 नग डस्टबिन 3 लाख रूपये में खरीद कर जमकर घोटाला किया जा रहा है ।

स्वच्छता के नाम पर लूट
पिथौरा ब्लॉक में स्वछता अभियान के तहत सरकार से मिलने वाले रुपयों की संगठित लूट से इंकार नहीं किया जा सकता। इस लूट के मास्टर माइन्ड माननीयों को बताया जा रहा है। वहीं इस डस्टबिन के संबंध में चौकाने वाली बात बताई जा रही है की कुछ माननीयों के द्वारा उनके करीबियों के नाम से राशि भुगतान कराया जा रहा है जिनके नाम से किसी प्रकार के कोई फर्म संचालित नहीं है । फिर भी कई लाख रूपये की गुणवत्ताविहिन डस्टबिन पंचायतों को सप्लाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है ।

भण्डार क्रय नियम का नहीं हो रहा है पालन
पंचायतों में 3-3 लाख रूपये के डस्टबिन खरीदी में भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है । अनियमित भुगतान किया जा रहा है। छग भंडार क्रय नियम  के प्रावधानों का उलंघ्घन किया जा रहा है और बगैर निविदा के ही गुणवत्ताविहिन डस्टबिन खरीदी की जा रही है ।

क्या कहते हैं अधिकारी
चंद्रप्रकाश मनहर, सीईओ, जनपद पंचायत पिथौरा का कहना है कि भण्डार क्रय नियम का पालन सभी को करना चाहिए उनके पास इस तरह की शिकायत नहीं मिली है अगर शिकायत मिलती है तो कार्यवाही कि जाएगी ।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement