108 एम्बुलेंस की हो रही जमकर तारीफ, लोग बोले- ऐसी होनी चाहिए सरकारी सेवा
कर्मचारियों ने तत्परता से 108 एम्बुलेंस से घायलों को पहुचाया अस्पताल
रूपानंद सोई 94242-43631
पिथौरा : अक्सर स्वास्थ्य विभाग की 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा पर सवाल उठते हैं, लेकिन महासमुंद जिले में इस सेवा की जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल एक सडक दुर्घटना में घायलों को तत्परता से 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुचाया गया । इसके लिए लोग 108 एम्बुलेंस सेवा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने उस बात को भी खारिज किया कि एम्बुलेंस वक्त पर नहीं पहुंचती है।
लोगों ने की जमकर प्रशंसा
शुक्रवार को बसना क्षेत्र के गनेकेरा के पास एक पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें 25-26 लोग सवार थे जिसमें से कूछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे । घटना स्थल से फोन पर घटना की जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस के पायलट शाहिद खान एवं EMT ममता चौहान के द्वारा घायलों को सरकारी अस्पताल बसना लाया गया । अस्पताल में प्राथमिक ईलाज के बाद जिला अस्पताल महासमुंद रेफर किया गया । घायलों को महासमुंद भेजते तक पायलट शाहिद खान एवं EMT ममता चौहान के द्वारा सहयोग किया गया । इसी तरह गंभीर स्थिति से गुजर रहे घायलों की जान बचाई । इन दोनों की सहयोग की भावना को देखकर लोगों ने खुब प्रसंशा की ।
प्रशिक्षित होती है टीम
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने फर्ज के साथ मानवता से करना चाहिए। इस मामले में 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने कर दिखाया। उन्होंने कहा कि 108 एम्बुलेंस की टीम ट्रेंड होती है। समय समय पर एम्बुलेंस चालक व अन्य स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाती है।
Social Plugin