Chhattisgarh Urban Body Election 2025 : निकाय चुनाव की बिछी बिसात, पिथौरा में शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन, नामांकन के दिन ही आरोप-प्रत्यारोप की झडी
रूपानंद सोई 94242-43631
पिथौरा : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की बिसात बिछ गई है। पिथौरा में कांग्रेस और भाजपा के अध्यक्ष एवं पार्षद उम्मीदवारों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल किया। 22 जनवरी से 28 जनवरी तक नामांकन दाखिल करना निर्धारित है। 31 जनवरी नाम वापसी की आखिरी तारीख है।
नगरीय चुनावों में 11 फरवरी को वोटिंग होगी और 15 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। राज्य में कुल 192 नगरीय निकाय हैं। इनमें 10 नगर निगम, 54 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायत शामिल हैं। इन निकायों के अध्यक्ष पदों के लिए चुनाव होंगे।
पिथौरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु भाजपा से देवेश निषाद रानीमहल परिसर से सभी पार्षद प्रत्याशी एवं बडी संख्यां में समर्थकों तथा बसना विधायक सम्पत अग्रवाल के साथ रैली निकालकर नामांकन करने पहुंचे तो कांग्रेस से अध्यक्ष प्रत्याशी आत्माराम यादव उनके साथ में बसना के पूर्व विधायक राजा देवेंद्र बहदुर सिंह एवं सभी पार्षद उम्मीद्वारों एवं बडी संख्यां में नगरवासी किर्तन एवं करमा नृत्य के साथ बाजे गाजे के साथ वार्डों में रैली निकालकर SDM कार्यालय पहुंची, जहां नामांकन दाखिल किया गया।
पिथौरा नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षद हेतु भाजपा एवं कांग्रेस से नामंकन दाखिल करने के बाद बसना विधायक सम्पत अग्रवाल ने कहा की यहां के जनता की एक ही मांग है बस कांग्रेस को हटाकर भाजपा को जिताना है । भाजपा से अध्यक्ष पद के उम्मीद्वार देवेश निषाद ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पिथौरा नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर गडबडी हो रही है । जो लोग कई साल से आवास के लीए भटक रहे हैं उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है । कई लोग ऐसे हैं जो आज आवेदन किये और कल उनकी आवास स्वीकृत हो जाती है साथ ही गौरव पथ निर्माण में हो रही अनियमिता की आरोप लगाते लगाते हुए देवेश निषाद ने गोरवपथ की जगह उसे सिरदर्द पथ कहा ।
वहीं नगर पंचायत पिथौरा के वर्तमान अध्यक्ष आत्माराम यादव को कांग्रेस पार्टी ने पुनः मैदान में उतारा है । आत्माराम यादव का कहना है अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारने के लिए भाजपा के पास कोई चेहेरा नहीं था । पांच साल के विकास कार्य को देखकर बीजेपी वाले घबरा गये हैं । उनके पास कोई मुद्दा नहीं है जो जनता को बता सकें आरोप लगाने से अच्छा सरकार उनकी हैं जांच करा लें । पिथौरा नगर में विकास कार्य हो रहा है नगरवासी विकास कार्य और कांग्रेस के साथ हैं ।
कांग्रेस से बसना के पूर्व विधायक राजा देवेंद्र बहदुर सिंह का कहना है कि निष्कृयता एवं सक्रियता की लडाई है पिछले 20 सालों से पिथौरा नगर की विकास नहीं हो रहा था । गौरव पथ का काम रूका हुआ था आत्माराम यादव के कार्यकाल में गौरवपथ , तालाब सौन्दर्यीकरण, खेल मैदान में लाईट एवं अनेक विकास कार्य हुए हैं इसलिए यहां की जनता कांग्रेस के साथ हैं ।
आपको बता दें देवेश निषाद कांग्रेस पार्टी से 20 साल तक नगर पंचायत पिथौरा के अध्यक्ष रह चुके हैं जिसमें 5 साल का कार्यकाल उनकी पत्नी का है । देवेश निषाद कांग्रेस पार्टी छोडकर बीजेपी ज्वाइन कर ली । देवेश निषाद की लोकप्रियता को देखकर भाजपा ने उन्हें चुनावी मैदान पर उतारा है । अब आनेवाले दिनों देखना होगा यहां की चुनाव मुकाबला कितना दिलचस्प होगा ।
Social Plugin