Ad Code

Responsive Advertisement

Mahasamund : कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, सुशासन सप्ताह में जन चौपाल आयोजित करने के दिए निर्देश


कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

सुशासन सप्ताह में जन चौपाल आयोजित करने के दिए निर्देश

संग्रहित धान का उठाव तेज करने के निर्देश

महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज शुक्रवार को समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसम्बर तक ग्राम पंचायतों में जनसुविधाओं का विस्तार और जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करने तथा पंचायत स्तर पर शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करने को कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाओं की पहुंच जन-जन तक हो इसके लिए नियमित तौर पर जनता से जुड़कर कार्य करते रहें। उन्होंने प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत तहसील और विकासखण्ड मुख्यालयों में जन चौपाल लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे तथा अन्य विकासखण्ड अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे।

कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि धान खरीदी किसी भी शर्त में बंद न हो। उठाव की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने संग्रहित धान का उठाव तेज करने के निर्देश दिए हैं। मार्कफेड और नान के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि उठाव नियमित तौर से होता रहे। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को सप्ताह के अंतिम दो दिवस शनिवार और रविवार को धान खरीदी केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर अनिवार्य रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बारिश की संभावना को देखते हुए ज़िले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, धान खरीदी केंद्रों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केंद्र में जाकर बारिश से समुचित बचाव की व्यवस्था की रिपोर्ट प्राप्त करने और जहां आवश्यकता है, आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर श्री लंगेह ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों का समय सीमा पर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी विवादों, नामांतरण, बंटवारे और सीमांकन जैसे मुद्दों का प्राथमिकता के साथ निपटारा किया जाए जिससे आमजनों को कोई दिक्कत न हो। सुशासन सप्ताह में ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन चौपाल का आयोजन करने कहा गया। चौपाल में ग्रामीणजनों के आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पीएम आवास, पीएम जनमन, जाति, आयुष्मान कार्ड आदि की समीक्षा की गई। उन्होंने आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए विशेष कैम्प लगाकर आधार और जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। जिले के स्कूलों में परीक्षा पे चर्चा का नियमित आयोजन के लिए कार्यशाला आयोजन करने कहा। 15 साल से अधिक हो चुके वाहनों के नीलामी प्रक्रिया को अविलम्ब पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों का समय सीमा में जवाब देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त मांग एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने अवैध रेत उत्खनन व अवैध शराब विक्रय आदि की समीक्षा की और इसे रोकने कड़े कदम उठाने कहा गया है। साथ ही अवारा पशुओं के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप आवश्यक व्यवस्था, पक्का शेड बनाने कहा गया।

समय सीमा की बैठक के पश्चात कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने दिव्यांग श्री रामलाल खड़िया को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया। बतादें कि दिव्यांग श्री रामलाल खड़िया ने अपने जरूरतों के अनुरूप मोटराईज्ड ट्रायसायकल के लिए जन चौपाल में आवेदन दिया था। जिस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान करने के निर्देश दिए थे।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement