महासमुंद : जिले में गढफुलझर एवं बडेसाजापाली में बनेगा नवीन पुलिस थाना । गृह विभाग ने नये थाना हेतु अनुमति दी है। इस पर गृह मंत्री का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है, इस कड़ी में मुख्यमंत्री के निर्देश पर 14 जिले में 30 नए पुलिस थाने की स्वीकृति मिली है।
भवंरपूर के लोगों के चेहरे में मायुसी
ईधर भवंरपुर क्षेत्र के लोंगों का कहना है 15 साल से ऊपर हो गया भवंरपुर को चौकी बनाये , कांग्रेस सरकार में भवंरपुर चौकी को थाना बनाने की घोषणा हूई थी । लेकिन भवंरपुर को छोडकर बडेसाजापाली को थाना बनाया जा रहा है । जिसके कारण भवंरपूर के लोगों के चेहरे में मायुसी छाई हूई है ।
Social Plugin