Ad Code

Responsive Advertisement

Mahasamund : 23 वीं नेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के खिलाड़ियों को कलेक्टर ने दी बधाई


23वीं नेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के खिलाड़ियों को कलेक्टर ने दी बधाई

महासमुंद : समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त फॉर्च्यून फाउण्डेशन समाजसेवी संस्था द्वारा संचालित फॉर्च्यून नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय के ब्रॉन्ज मेडल विजेता खिलाड़ियों ने आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह से कलेक्ट्रेट कक्ष में मुलाकात की। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कलेक्टर श्री लंगेह ने खिलाड़ियों को भविष्य में भी इसी तरह प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह, संस्था के डायरेक्टर श्री निरंजन साहू मौजूद थे।

बतादें कि फॉर्च्यून नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय के खिलाड़ियों ने 23वीं नेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 में टी 11 कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता गुजरात के नडीयाद स्थित एथलेटिक्स स्पोर्ट ग्राउंड में आयोजित की गई थी। संस्था के डायरेक्टर श्री निरंजन साहू के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के खिलाड़ी लकी यादव, श्रीति प्रधान, प्रीति यादव एवं भूपेन्द्र पटेल ने प्रतियोगिता में भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया। संस्था के खिलाड़ियों ने कुल 03 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्कूल एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया। जिसमें लकी यादव ने 1500 और 400 मीटर दौड़ में 1-1 ब्रॉन्ज मेडल तथा श्रीति प्रधान ने 400 मीटर दौड में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इसके अतिरिक्त प्रीति यादव ने लॉन्ग जंप में और भूपेन्द्र पटेल ने 400 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ में भाग लेते हुए खेल में शानदार प्रदर्शन किया।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement