रूपानंद सोई , 94242-43631
पिथौरा : विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत उतेकेल में PM आवास योजना में धोखाधडी कर पात्र हितग्राही के स्थान पर अपात्र हितग्राही को लाभ पहुचाने की मामले पर जनपद सीईओ की शिकायत पर सांकरा पुलिस ने सरपंच जानकी बांक, सचिव सत्यानंद बांक, रोजगार सहायक कमला सिदार, तत्कालीन डाटा एन्ट्री ऑपरेटर शशीभूषण बरिहा, मेट संजय यदु तथा फर्जी तरीके से योजना का लाभ प्राप्त करने वाली महिला प्रेमशिला बांक के खिलाफ भादवि की धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर दिनांक 11/12/2024 को सरपंच जानकी बांक, मेट संजय यदु एवं प्रेमशिला बांक को गिरफ्तार किया गया था ।
अधिवक्ता बजरंग अग्रवाल की दलीलों की सुनवाई के बाद प्रथम सत्र न्यायाधीश सुश्री संघपुष्पा भतपहरी ने जमानत अर्जी को स्वीकार कर प्रत्येक तारीख पेशी पर उपस्थित रहने, पुलिस विवेचना में सहयोग करने तथा अपराध की पुनरावृति नहीं करने की शर्त पर तत्काल जमानत पर रिहा करने हेतु आदेेश दिये हैं ।
Social Plugin