Ad Code

Responsive Advertisement

सांकरा : गिरवी रखे सोना को ज्वेलर्स के द्वारा हड़पने के आरोप में एक के बाद एक ग्रामीण कर रहे हैं SP से शिकायत



गिरवी रखे सोना को ज्वेलर्स के द्वारा हड़पने के आरोप में एक के बाद एक ग्रामीण कर रहे  हैं SP से शिकायत 

पहले महीने में जमा किया ब्याज की राशि, दुसरे महिने में डुब गया ढाई लाख का सोना 

ज्वेलर्स के खिलाफ एक मामले में पहले से थाना में चल रही है जांच, दो और मामले में शिकायत दर्ज 

रूपानंद सोई 94242 - 43631

महासमुंद - गिरवी रखे सोना को ज्वेलर्स के द्वारा हडपने की आरोप लगाकर ग्रामीण के द्वारा पुलिस अधीक्षक महासमुंद से शिकायत कि गई थी । उक्त मामले की झोल्टूराम डॉट कॉम पर खबर प्रकाशित की गई थी। उक्त खबर प्रकाशन के बाद अन्य ग्रामीणों ने भी उक्त ज्वेलर्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । ग्राम उतेकेल एवं सांकरा के ग्रामीणों ने भी पुलिस अधीक्षक महासमुंद से शिकायत की है ।

आपको बता दें ग्राम राजाकटेल निवासी हेमसागर पटेल ने सांकरा स्थित श्याम ज्वेलर्स के पास 5 ग्राम 900 मिलीग्राम सोना 16 हजार रूपये में गिरवी रखा था, गिरवी रखते समय किसी प्रकार की रसीद उसे जेलर्स के द्वारा नहीं दी गई थी। दो माह बाद जब हेमसागर पटेल अपने गिरवी रखे सोना को श्याम ज्वेलर्स के पास लेने गया तो उसे उसका सोना डुब गया है कहकर ज्वेलर्स के द्वारा नहीं दिया गया । हेमसागर पटेल ने श्याम ज्वेलर्स के खिलाफ सोना हडपने की आरोप लगाकर दिनांक 07/12/2024 को पुलिस अधीक्षक महासमुंद से शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक महासमुंद के निर्देश पर उक्त मामले में सांकरा थाना में अभी जांच चल रही है। पूरे मामले की झोल्टूराम डॉट कॉम पर खबर प्रकाशित की गई थी। उक्त खबर प्रकाशन के बाद सांकरा क्षेत्र में और भी लोग सामने आने लगे हैं जिनका सोना श्याम ज्वेलर्स में गिरवी रखे हैं और उन्हें उनकी सोना नहीं मिल रहा है ।

प्रकरण क्रमांक 02

इसी तरह ग्राम सांकरा निवासी सलीम कवंर के घर में आवश्यक काम पड जाने के कारण लगभग 19 ग्राम सोना जिसमें 11 ग्राम की कर्णफूल और 8 ग्राम की चम्पाकाडी को श्याम ज्वेलर्स सांकरा में प्रतिमाह 2% ब्याज की दर से 36 हजार रूपये में गिरवी रखा था । गिरवी रखते समय सलीम कवंर की पत्नी मीना कुमारी भी साथ में थी । दोनों पति-पत्नी श्याम ज्वेलर्स के संचालक से गिरवी रखे सोना की रसीद की मांग की लेकिन उन्हें किसी प्रकार की रसीद नहीं दी गई । छः माह बाद सलीम कंवर और उसकी पत्नी मीना कुमारी ने अपने गिरवी रखे सोना को श्याम ज्वेलर्स के पास लेने गये तो श्याम ज्वेलर्स के संचालक अजय अग्रवाल एवं राकेश अग्रवाल ने ये कहकर सोना देने से मना कर दिया कि तुम्हारा सोना डुब चूका है । उसके बाद पति पत्नी निराश हो कर अपने घर लौट गये । बाद में श्याम ज्वेलर्स के कई चक्कर काटने के बाद भी उन्हें उनकी सोना नहीं मिला । श्याम ज्वेलर्स के संचालक अजय अग्रवाल एवं राकेश अग्रवाल पर गिरवी रखे सोना को हडपने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ अपराध दर्ज करने हेतु सलीम कंवर ने दिनांक 21/12/2024 पुलिस अधीक्षक महासमुंद से शिकायत की है ।

प्रकरण क्रमांक 03

पहले महीने में जमा किया ब्याज की राशि, दुसरे महिने में डुब गया ढाई लाख का सोना 
ग्राम उतेकेल निवासी संतोष पटेल ने भी श्याम ज्वेलर्स सांकरा में 35 ग्राम सोना (1 नग पत्ति माला एवं 2 नग चम्पा काडी कूल 3 नग माला) को 90,000 रू. में प्रतिमाह 2% ब्याज की दर से गिरवी रखा था । उक्त सोना को श्याम ज्वेलर्स सांकरा में गिरवी रखते समय उसके रिश्तेदार साथ में थे । सोना को गिरवी रखते समय उसे भी किसी प्रकार की कागजात या रसीद नहीं दी गई थी । 90,000 रूपये का एक माह का ब्याज 1800 रूपये जूलाई 2021 में ज्वेलर्स के पास जमा किया उसके बाद माह अगस्त 2021 का ब्याज राशि जमा करने के लिए श्याम ज्वेलर्स में गया तो उसके संचालक अजय अग्रवाल, राकेश अग्रवाल ने तुम्हारा सोना डुब चुका है कहकर संतोष पटेल को सोना नहीं दीया । संतोष पटेल ने भी श्याम ज्वेलर्स के संचालक अजय अग्रवाल, राकेश अग्रवाल के खिलाफ अपराध दर्ज करने हेतु एसपी महासमुंद से गोहार लगाई है ।

इस मामले में श्याम ज्वेलर्स सांकरा के संचालक ने झोल्टुराम डॉट कॉम को बताया की इनको कई बार सूचना देने पर भी अपने सोना नहीं ले गये और न ही फोन रिसीव किये उन्हें अतिरिक्त समय भी दिया गया था। हेमसागर पटेल , सलीम कंवर और संतोष पटेल के द्वारा लगाया गया आरोप झूठ है ।



Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement