Ad Code

Responsive Advertisement

सरायपाली : गरीबों के राशन का कालाबाजारी , SDM ने किया जप्त


बालसी गांव में 137 बोरी धान, महुआ और पीडीएस चावल जब्त

रूपनांद सोई 94242 - 43631 

महासमुंद : महासमुंद जिले के सरायपाली तहसील अंतर्गत ग्राम बालसी में अनुविभागीय अधिकारी आईएएस सुश्री नम्रता चौबे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। राजस्व, खाद्य विभाग और मंडी की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 137 बोरी धान, 60 बोरी महुआ और 25 बोरी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का चावल जब्त किया। 

टीम को जानकारी मिली थी कि बालसी गांव में कुछ लोग बड़े पैमाने पर धान और अन्य सामग्री का अवैध भंडारण कर रहे हैं। इस पर एसडीएम के निर्देश पर राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। जांच के दौरान भंडारण स्थल पर टीम को बिना वैध दस्तावेजों के बड़ी मात्रा में धान, महुआ और पीडीएस चावल मिला। इसे तत्काल जब्त कर लिया गया और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई।

एसडीएम सुश्री चौबे ने बताया कि सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले पीडीएस चावल का दुरुपयोग गंभीर अपराध है। इस मामले में संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार ऐसे मामलों पर नजर रखे हुए है और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement