सरकार बदल जाने से कांग्रेस नेता हो गया था बेरोजगार, कुछ दिन पहले ही अवैध शराब बिक्री का काम किया था शुरू , मामला दर्ज
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई सतत जारी है। इसी क्रम में आबकारी टीम द्वारा बुधवार को मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी वृत्त सांकरा अंतर्गत शंकरपुर से इंदरपुर मुख्य मार्ग में नाकाबंदी कर बिना नम्बर प्लेट वाली दोपहिया हीरो सुपर स्प्लेंडर से परिवहन करते आरोपी लेकरू नंद, राजेश नंद साकिन शंकरपुर, थाना सांकरा के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब-15 लीटर बाजार मूल्य 3000 रुपए एवं जप्त वाहन-01 बाजार मूल्य 45000 रुपए जप्त किया गया तथा धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत प्रकरण कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराए जाने की कार्यवाही की गई ।
ग्रामीणों के बताए अनुसार लेकरू नंद भुपेेेश सरकार मेें पिथौरा तहसील अंतर्गत ग्रामीण सेवा सहकारी समिति सल्डीह का अध्यक्ष रह चुका है । सरकार बदल जाने के बाद उसके पास कोई काम धंधा नहीं था । बहुत परेशान था 4-5 दिन पहले ही अवैध शराब बेचने का काम शुरू किया था । दिन में 4-5 सौ रूपये मुनाफा हो जाता था । इसी तरह शंकरपुर में और भी कई लोग अवैध शराब बिक्री का काम करते हैं । लगातार आबकारी विभाग के द्वारा कार्यवाही जारी है फिर भी इस अवैध धंधे में और भी कई लोग लिप्त हैं ।
Social Plugin