Mahasamund : जिले के सभी विकास खण्ड में श्रमिकों के पंजीयन हेतु इस दिन होगी मोबाइल कैंप का आयोजन - jholturam news

Mahasamund : जिले के सभी विकास खण्ड में श्रमिकों के पंजीयन हेतु इस दिन होगी मोबाइल कैंप का आयोजन



श्रमिकों के पंजीयन और योजनाओं के आवेदन के लिए मोबाइल कैंप का आयोजन

महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन नवीनीकरण और योजनाओं के आवेदन एवं निराकरण के लिए मोबाइल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 

श्रम पदाधिकारी श्री देवेंद्र नाथ पात्र ने बताया कि इन कैंपों का आयोजन विकासखंडवार अलग अलग तिथियों पर किया जाएगा। पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर एवं असंगठित कर्मकार के पंजीयन हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर एवं आय प्रमाण पत्र साथ लाए। इस संबंध मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सरपंच एवं सचिव को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम पंचायतों में मुनादी कराएं, ताकि सभी श्रमिकों को इस कैंप की जानकारी दी जा सके। 

मोबाइल कैंप का आयोजन सरायपाली विकासखण्ड में 03 सितंबर को ग्राम रक्सा में, 06 सितंबर को जोगनीपाली और 25 अक्टूबर को तोरेसिंहा में किया जाएगा। 

इसी प्रकार पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत 10 सितंबर को टेका, 13 सितंबर को लक्ष्मीपुर एवं 21 अक्टूबर को जंघोरा । 

बसना विकासखण्ड अंतर्गत 18 सितंबर को भूकेल, 20 सितंबर को बंसुला एवं 18 अक्टूबर को अरेकेल में कैंप का आयोजन किया जाएगा। 

इसी तरह बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत 24 सितंबर को दारगांव व घुंचापाली, 27 सितंबर को खल्लारी व ओंकारबंद, 15 अक्टूबर को कोमाखान एवं 29 अक्टूबर को पतेरापाली । 

महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत 01 अक्टूबर को कोसरंगी व झालखम्हरिया, 04 अक्टूबर को लाफिनखुर्द व शेर में तथा 08 अक्टूबर को नांदगांव व बेलसोंडा में मोबाईल कैंप का आयोजन किया जाएगा।





































Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7