इसी कड़ी में दिनांक 04 जुलाई 2024 को पिथौरा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक - 03 एवं 07 में 6 माह के ऊपर बच्चे का अन्नप्राशन एवं बच्चों को बाल भोज भी कराया गया। जिसमें हितार्थ साहू और लिसा तारक अपने माताओं के साथ शामिल हुए।
इस कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी रतन कुंवर और पिथौरा सेक्टर की पर्यवेक्षक लाल मैडम के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक -03 की कार्यकता दिनेश्वरी सिन्हा और सहायिका यमुना चक्रधारी, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 07 की कार्यकर्ता अनिता ध्रूव और सहायिका पार्वती डड़सेन, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 06 की कार्यकर्ता सरिता पटेल, वार्ड क्रमांक 03 की पार्षद रीना टेकु साहू , बच्चो के माता एवं समस्त वार्ड वासी महिलाओं का विशेष योगदान रहा ।
Social Plugin