महासमुंद नगरपालिका अंतर्गत जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन 10 अगस्त तक
महासमुंद : प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत महासमुंद नगरपालिका अंतर्गत वार्डवार अलग अलग तिथियों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 30 जुलाई को वार्ड नंबर 2, 3 एवं 4 के नागरिकों की समस्या का समाधान कुशाभाऊ ठाकरे उद्यान के पास महासमुंद में किया जाएगा।
इसी तरह 31 जुलाई को शासकीय प्राथमिक शाला अंबेडकर स्कूल में वार्ड क्रमांक 5,7,10 के नागरिकों का, 01 अगस्त को शिव चौक नयापारा में वार्ड क्रमांक 6,8,9,11 के स्थानीय लोगों के समस्या का निवारण किया जाएगा।
02 अगस्त को वार्ड क्रमांक 15,17,18 के लोगों का समस्या समाधान डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में, 05 अगस्त को वार्ड क्रमांक 13,19,20 का लोहिया चौक महासमुंद में, 06 अगस्त को वार्ड क्रमांक 21, 22 का शासकीय प्राथमिक शाला गुरु घासीदास वार्ड में, 07 अगस्त को वार्ड क्रमांक 25,26 का शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में, 08 अगस्त को वार्ड क्रमांक 12, 13 का श्री राम पाठशाला महासमुंद में, 09 अगस्त को वार्ड क्रमांक 24, 30 का प्राथमिक शाला कुम्हार पारा महासमुंद में तथा 10 अगस्त को महिला जीम बीटीआई रोड महासमुंद में वार्ड क्रमांक 27,28 एवं 29 के नागरिकों का स्थानीय समस्या का निवारण किया जाएगा। जन समस्या निवारण पखवाड़ा सुबह 10 बजे से शाम 03 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
Social Plugin