Ad Code

Responsive Advertisement

रायपुर के इन 17 मार्गों पर ई-बसों का होगा संचालन

प्रतिकात्मक तस्वीर

रायपुर : रायपुर में आम लोगों को जल्द ही ई-बसों की सुविधा मिलने जा रही है। केंद्र से ई-बसों के लिए मिली अनुमति के बाद निगम ने उक्त ई-बसों की संचालन के लिए रूट का चयन भी कर लिया है। केंद्र सरकार के द्वारा रायपुर के लिए 100 ई- बसों की खरीदी, संचालन आपरेटर व भुगतान से संबंधित टेंडर भी कर दिया गया है।

आचार संहिता समाप्त होने का इंजतार चल रहा है। आचार संहिता समाप्त होते ही आगे की प्रक्रिया पर तेजी से काम होगा और जल्द से जल्द नागरिकों को सुविधा का लाभ मिलेगा।

रायपुर के इन 17 मार्गों पर ई-बसों का होगा संचालन
1. रायपुर रेलवे स्टेशन से पंडरी बस स्टैंड, अवंती बाई चौक, मोवा जीरो पाइंट विधानसभा, डोंडे, खरोरा
2. रायपुर रेलवे स्टेशन से फाफाडीह से सिलयारी स्टेशन
3. रायपुर रेलवे स्टेशन से बूढ़ातालाब, भाठागांव, कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय, दतरेंगा, तार्रीघाट
4. रायपुर रेलवे स्टेशन से फाफाडीह, भनपुरी, उरला
5. रायपुर एयरपोर्ट से तेलीबांधा चौक, भिलाई, दुर्ग रेलवे स्टेशन
6. रायपुर रेलवे स्टेशन से तेलघानी नाका, हीरापुर, नंदनवन
7. रायपुर रेलवे स्टेशन से घड़ी चौक, मैग्नेटो माल, एमएम फन सिटी, भनसोज
8. रायपुर एम्स से आमानाका, जयस्तंभ चौक, तेलीबांधा, सेरीखेड़ी, आरंग
9. रायपुर रेलवे स्टेशन से शास्त्री चौक, आमापारा, कुम्हारी, अहिवारा
10. रायपुर रेलवे स्टेशन से घड़ी चौक, माना बस्ती, तहुनाद, चम्पारण
11. रायपुर रेलवे स्टेशन से घड़ी चौक, पचपेड़ी नाका, अभनपुर
12. रायपुर रेलवे स्टेशन से तेलीबांधा, मंदिरहसौद, कुरूद, चंदखुरी
13. रेलवे स्टेशन से जेल रोड़, घड़ी चौक, गौरवपथ, जोरा होते हुए नया रायपुर मंत्रालय
14. मंत्रालय डीकेएस भवन गेट नंबर-4 से जेल रोड, घड़ी चौक, गौरवपथ, राष्ट्रीय राजमार्ग-6, जीरो इंटरचेंज, नया रायपुर मंत्रालय
15. कबीर नगर से हीरापुर चौक, पचपेड़ी नाका, डुमर तराई से नया रायपुर मंत्रालय
16. तेलीबांधा चौक से डीडी नगर, संतोषी नगर, सेरीखेड़ी, जोरा नया रायपुर मंत्रालय
17. एनएच-43 से नया रायपुर रोड़ नंबर-2, क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement