लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त
महासमुन्द : लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से संशोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सेक्टर क्षेत्र एवं विधानसभा वार सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
विधानसभा 39-सरायपाली व सेक्टर क्रमांक 20 बलौदा के लिए श्री मुकेश नायक, उप अभियंता कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह विधानसभा 40 बसना व सेक्टर क्रमांक 28 कुरचुंडी के लिए श्री सुखराम निराला वन क्षेत्रपाल, विधानसभा 40 बसना व सेक्टर क्रमांक 24 बंसुला के लिए श्री विष्णु नारायण नाथ सिंह राठौरा उप अभियंता जनपद पंचायत बसना, विधानसभा 40 बसना व सेक्टर क्रमांक 7 सांकरा के लिए श्री जुवेल मिंज अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन, 40 बसना व सेक्टर क्रमांक 4 राजा सेवैया खुर्द के लिए श्री जसवंत सिंह पैकरा उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं 40 बसना व सेक्टर क्रमांक 19 खेमड़ा के लिए श्री नयन कुमार प्रधान अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सेक्टर अधिकारी होंगे।
इसी तरह विधानसभा 41-खल्लारी व सेक्टर क्रमांक 17 के लिए सुश्री नेहा अग्रवाल उप अभियंता अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन ।
विधानसभा 42-महासमुंद व सेक्टर क्रमांक-16 रायतुम के लिए श्री सी. आदिनारायण जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम , 42-महासमुंद व सेक्टर क्रमांक 5 भोरिंग के लिए द्वारिका नाथ उप पंजीयक, 42-महासमुंद व सेक्टर क्रमांक 22 महासमुंद स्थानीय के लिए मनोज कुमार नायक वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक सहायक पंजीयक, 42-महासमुंद व सेक्टर क्रमांक 14 पटेवा के लिए श्री एस.आर. अजगरा उप अभियंता नगर तथा ग्राम निवेश एवं 42-महासमुंद व सेक्टर क्रमांक 1 सिरपुर के लिए श्री फागूराम कश्यप उप संचालक कृषि सेक्टर अधिकारी होंगे।
Social Plugin