नाम निर्देशन के दूसरे दिन 08 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म खरीदे
महासमुंद : लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत द्वितीय चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन के दूसरे दिन लोकसभा संसदीय क्षेत्र 09 महासमुंद के लिए 08 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म खरीदे गए।
इन 08 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म खरीदे -
श्री रेखराम बाघ ग्राम बकमा बागबाहरा निर्दलीय
श्री कालिया प्रसाद सेठ ग्राम तोरेसिंहा भारत विकास पार्टी
श्री ताम्रध्वज साहू ग्राम पऊवारा दुर्ग इंडियन नेशनल कांग्रेस
श्री मणिक लाल निषाद ग्राम नारी धमतरी निर्दलीय
श्री मुकेश अग्रवाल सरायपाली निर्दलीय
श्री विरेन्द्र चौधरी ग्राम बालसी सरायपाली भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
श्री बसंत सिन्हा ग्राम बावनकेरा बहुजन समाज पार्टी
श्री आत्मानवरत्न नयापारा महासमुंद बहुजन समाज पार्टी शामिल है।
Social Plugin