Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : राशन कार्ड वितरण में राशि वसूली, सरपंच सचिव बता रहे हैं मकान टेक्स




राशन कार्ड वितरण में पंचायतों में राशि वसूली किए जाने का चर्चा जोरों पर है। पंचायत की इस कारगुजारी से ग्रामीणों में आक्रोश भड़कने लगा है।

पिथौरा विकास खण्ड अंतर्गत अनेक पंचायतों में राशन कार्ड वितरण के नाम पर राशि वसूली की जा रही है। प्रत्येक राशन कार्डधारीयों से 200 रूपये से लेकर 700 रूपये तक की वसूली किये जाने कि चर्चा है।

राशन कार्ड वितरण के नाम पर राशि वसूली का ग्रामीण पंचायतों में विरोध कर रहे हैं वहीं पंच सरपंच एवं सचिव उक्त वसुली को मकान टेक्स एवं अन्य टेक्स बता रहे हैं । 

ग्राम पंचायत भतकुंदा के तरूणी सामल ने बताया कि राशन कार्ड देने के नाम पर प्रति कार्डधारियों से दो सौ रुपये की मांग की जा रही है. जो राशि देता है. उसी को राशन कार्ड एवं दो सौ रूपये का मकान टेक्स का रसीद दिया जा रहा है । इस संबंध में कल ग्रामीणों के द्वारा बैठक भी रखा गया है । 

कई पंचायतों में मकान टेक्स के नाम से 200, 500 एवं 700 रूपये तक वसुला जा रहा है पिथौरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्रामीण अपने -अपने रिश्तेदारों के साथ यहीं चर्चा करते नहीं थक रहे हैं कि " तुम्हर गांव में राशन कार्ड के, के रूपया ले ग थें " जवाब मिलता है कहीं 200 तो कहीं 500 कहीं 700 रूपये तक लेने की चर्चा है ।

पंचायत विभाग के छोटे से लेकर बडे अधिकारी तक के इस पुरे मामले की जानकारी है फिर भी अनजान बनकर बैठे हैं गरीब परिवार , एकाकी सदस्य वाले राशन कार्ड धारी जिनके आगे पीछे कोई नहीं है वो भी राशन कार्ड लेने के लिए मकान टेक्स के नाम से रूपये देने को मजबुर हैं ।


Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement