दावा-आपत्ति 10 मार्च तक प्रस्तुत कर सकते हैं
महासमुंद : भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा एवं बचाव के लिए अम्ब्रेला योजना ‘‘मिशन शक्ति’’ की शुरुआत की है। मिशन शक्ति के निर्देशानुसार जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र, हब (डीएचईडब्ल्यू) स्थापित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि जिसमें कुल 08 स्वीकृत संविदा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। उक्त प्राप्त आवेदनों का पात्र/अपात्र सूची चयन समिति के द्वारा तैयार की गई है। ऐसे अभ्यर्थी जिनको कोई दावा-आपत्ति हो तो वे इस संबंध में 10 मार्च 2024 तक स्वयं उपस्थित होकर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा-आपत्ति पात्र/अपात्र सूची की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है। निर्धारित तिथि पश्चात दावा आपत्तियों पर चयन समिति के द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।
Social Plugin