न्यायाधीश टेम्भूरकर ने दिलाई शपथ
पिथौरा : बार व बेंच एक सिक्के के दो पहलू होते हैं। दोनों के बीच मधुर संबंध और समंजस्य होना जरूरी है। दोनों के समंजस्य से ही न्यायिक प्रक्रिया आसानी से चलती है। अधिवक्ताओं का सहयोग रहा तो न्यायिक कार्य आसानी से होता है तथा पक्षकारो को आसानी से सुलभ न्याय मिल पाता है,उक्ताशय की बातें अधिवक्ता संघ पिथौरा के शपथ ग्रहण के अवसर पर व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश प्रतीक टेंबुरकर ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये ।
आज स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर पिथौरा में तहसील अधिवक्ता संघ पिथोरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था । मुख्य अतिथि व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश प्रतीक टेम्भूरकर उपस्थित थे एवं अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी मनोज कुमार खांडे के द्वारा की गई, विशेष अतिथि के तौर पर तहसीलदार नितिन ठाकुर एवं नायब तहसीलदार नीरज कुमार सहित एडीपीओ श्रीमती शर्मा उपस्थित थे ।
अतिथियों के स्वागत पक्ष नवनिर्वाचित पदाधिकारी को मुख्य अतिथि श्री प्रतीक टेम्भुरकर के द्वारा दिलाया गया एवं उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए बार एवं बीच के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही ।
इस दौरान अधिवक्ता संघ पिथोरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ठाकुर राम देवांगन ने भी उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित किया और आश्वश्त किया कि अधिवक्ताओं के हित में वे हमेशा ही कार्य करते रहेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम श्री मनोज कुमार खंडे ने कहा कि अधिवक्ता पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करते हैं उन्हें सीधे पब्लिक से के साथ रहकर करना इसलिए उनकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण हो जाती है ।
अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी में अध्यक्ष टी आर देवांगन, उपाध्यक्ष मंगल सिंह परमार, महिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती क्षमागोयल, सचिव तरुण पांडे, कोषाध्यक्ष टिकेंद्र प्रधान, सह सचिव खिरोद्र पटेल, क्रीड़ा सचिव रविंदर आजमानी, ग्रंथालय सचिव आलोक दुबे सहित कार्यकारिणी सदस्य देवानंद मोहंती, अर्चना मोहंती, जयप्रकाश कोसरिया, जयप्रकाश मिरी, रमाकांत उपाध्याय ने सफथ ग्रहण किया।
कार्यक्रम का संचालन मुरली प्रधान अधिवक्ता के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन बजरंग अग्रवाल अधिवक्ता के द्वारा व्यक्त किया गया। एवं कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी उमेश साहू एवं अमन अग्रवाल को मुख्य अतिथि के कार्यक्रमों से प्रशस्ति पत्र प्रदान प्रदान किया गया ।
Social Plugin