मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत पंजीयन की अंतिम तिथि 25 मार्च तक
महासमुंद : मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2023-24 अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुखर्जी ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए संबंधित विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने कहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल schoolscholarship.cg.nic.in के होम पेज पर मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का प्रावधान उपलब्ध कराया गया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड से जिले के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के मेरिट सूची अनुसार विद्यार्थी स्वयं बोर्ड परीक्षा के रोल नम्बर का उपयोग कर पंजीयन कर सकते है एवं स्थायी जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र के एआरएन नम्बर का उपयोग कर पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 25 मार्च 2024 तक पंजीयन किया जा सकता है। जिसका सत्यापन 26 मार्च से 31 मार्च तक किया जाएगा। दावा आपत्ति के लिए 01 से 05 अप्रैल तक का समय रहेगा।
Social Plugin