Ad Code

Responsive Advertisement

छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग में सामान खरीदी में गड़बड़ी मामले में चार जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित


Credit livehindustan 

स्कूल शिक्षा विभाग में हुई भारी गड़बड़ी, बिना टेंडर के हुई करोड़ों की खरीदी, कई डीईओ निलंबित

छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग में खरीदी में गड़बड़ी के मामले में वर्तमान सरकार ने ठोस कदम उठाया है बिना निविदा के सामान खरीदी मामले को लेकर शिक्षा मंत्री ने चार जिला शिक्षा अधिकारियों को निलंबित किया ।

रायपुर : छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही स्कूल शिक्षा विभाग में हुई कारनामों की पोल खोल खोलना शुरू हो गई है। स्कूल शिक्षा विभाग में करोडों की खरीदी के मामले में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने चार तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

इस बात की घोषणा अग्रवाल ने विधानसभा सदन में की है मंत्री अग्रवाल ने कहा कि करोना काल के दौरान पूर्व सरकार में बिना अनुमति के 36 करोड़ 51 लाख रुपए की खरीदी की गई थी । 

बता दें कि इस मुद्दे को विधायक धरमलाल कौशिक ने विधानसभा में उठाया था, जिसके बाद शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल  ने सीधे मामले में संलिप्त का अधिकारियों को निलंबित कर दिया है । 

विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले सरकार में बिना निविदा जारी किए स्कूलों में सामान की खरीदी में 50 करोड़ की अनियमितताएं नियमों का उल्लंघन करते हुए की गई है । करोना काल के दौरान आपदा में अवसर तलाशने का काम किया गया है। इस मामले में एक कमेटी बनाकर जांच करने की मांग की गई है।

इसके जवाब में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इसमें 50 करोड खरीदी नहीं बल्कि 36 करोड 51 लाख रूपये की खरीदी की गई थी । यह खरीदी पूर्व की सरकार के दौरान कोरोना काल के समय की गई है । 

इस मामले में सूरजपुर, मुंगेली, कोण्डागांव, बस्तर, बीजापुर के जिला शिक्षा अधिकारियों पर जांच की जा रही है , बिना अनुमति की खरीदी मामले में एक जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड किया गया, बाकी के तीन पर भी कार्रवाई प्रक्रिया जारी है। 

बिना अनुमति के खरीदी मामला,  चार निलंबित 
स्कूल शिक्षा विभाग में बिना अनुमति की खरीदी मामले को लेकर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया है कि पूर्व में एक जिला शिक्षा अधिकार सस्पेंड किया गया है । मैं अब चार जिला शिक्षा अधिकारियों को लंबित करने की घोषणा करता हूं । जिन जिले में खरीदी को लेकर गड़बड़ी पाई गई है उनमें सूरजपुर जिला 11 करोड़ 3670,  मुंगेली 99 लाख 95 हजार, बस्तर में 20 करोड़, बीजापुर में 53 लाख, कोण्डागांव में 3 करोड़ की खरीदी शामिल है । 

जिसके बाद मंत्री अग्रवाल ने विनोद कुमार राय,  पीएस एलमा,  प्रमोद ठाकुर, राजेश मिश्रा को निलंबित किया। 

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement