Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा एवं सांकरा डाकघर में पत्र एवं मनीआर्डर राशि वितरण में हो रही है गडबडी, मामले की शिकायत पर प्रवर अधीक्षक रायपुर ने दिये जांच के आदेश



पिथौरा एवं सांकरा डाकघर के अधिकारी एवं कर्मचारी भारतीय डाक सेवा के विश्वसनीयता को कर रहे हैं धुमिल
 
पिथौरा डाकघर क्षेत्र अंतर्गत महज 2 कि.मी. की दुरी के पते पर भेजे गये पत्र दो माह में नहीं हो सका वितरण 

 मनीआर्डर किये गये राशि का नहीं है अतपता 

प्रवर अधीक्षक (Senior Superintendent of Post Office) रायपुर से शिकायत , जिम्मेदार एवं दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही 

पिथौरा : भारत का प्रत्येक नागरिक भारतीय डाक सेवा से जुडा हुआ है। भारत का सबसे विश्वसनीय संस्थाओं में से एक है। ग्राहकों को गति और विश्वसनीयता तथा एक मानवीय स्पर्श के साथ सेवा प्रदान किया जाता है । तथा एक अद्वितीय और विश्वसनीय राष्ट्रीय संस्था के रूप में भारतीय डाक सेवा को माना जाता है । 

लेकिन ठिक इसके विपरित छत्तीसगढ के महासमुंद जिले में डाक विभाग के द्वारा कार्य किया जा रहा है भेज गये पत्र तथा मनीआर्डर की राशि को तय समय में डिलवरी न कर गडबडी किया जा कर भारतीय डाक सेवा के विश्वसनीयता को धुमिल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है । जिसकी शिकायत प्रवर अधीक्षक (Senior Superintendent of Post Office) मुख्य डाकघर रायपुर के समक्ष कि गई है ।

मिली जानकारी अनुसार पिथौरा डाकघर से रूपानंद सोई के द्वारा सचिव कार्यालय ग्राम पंचायत कंचनपुर , वि.ख. पिथौरा के नाम से दिनांक 22/02/2023 को 190 रूपये ई-मनीआर्डर (eMO) किया गया था उक्त मनीआर्डर राशि  प्राप्तकर्ता के पता अनुसार उसी दिन डाकघर पिथौरा से डाकघर सांकरा भेजा गया। लेकिन आजतक उक्त  मनीआर्डर राशि का कोई अतापता नहीं है । भेजने वाले के पास राशि वापस भी नहीं आया इसके बारे में पिथौरा एवं सांकरा डाकघर में गोलमोल जानकारी दी जा रही है । 

क्या है  ई-मनीआर्डर
ई-मनीआर्डर जिसे इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर (eMO) कहा जाता है । इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर भारत में दो व्यक्तियों के बीच इंडिया पोस्ट द्वारा दी जाने वाली एक वेब आधारित तत्काल धन हस्तांतरण सेवा है। जो तत्काल, सुविधाजनक, विश्वसनीय और सस्ती सेवा है।

इसी तरह एक और मामले में डाकघर पिथौरा से दिनांक 30/11/2023 को स्पीड पोष्ट EC970643275IN के माध्यम से एक पत्र भेजा गया । पत्र प्राप्तकर्ता का पता पिथौरा डाकक्षेत्र अंतर्गत महज 2 कि.मी. है । लेकिन उक्त पत्र आज दो माह से अधिक दिन व्यतित होने के बाद भी प्राप्तकर्ता को पत्र नहीं मिला और न ही पत्र वापस आया । 

इसी तरह महासमुंद जिले के पिथौरा एवं सांकरा डाकघरों में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी के द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन में घोर लाफरवाही कर भारतीय डाक सेवा के विश्वसनीयता को धुमिल कर रहे हैं । उक्त पुरे मामले का रूपानंद सोई के द्वारा प्रवर अधीक्षक (Senior Superintendent of Post Office) मुख्य डाकघर रायपुर के समक्ष शिकायत कि गई है । प्रवर अधीक्षक रायपुर  के द्वारा उक्त शिकायत को गंभीरता से लिया जाकर जांच एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । 

























Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement