अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर समाज का भव्य आयोजन
पिथौरा : अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी के ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए अग्रवाल समाज पिथौरा ने भव्य योजना बनाई है ।
विगत दिनों समाज के कार्यकारणी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई जिसमे सर्वसम्मति से विशेष निर्णय ले कर प्रस्ताव पास किया गया समाज के अध्यक्ष अनुप अग्रवाल ने बताया कि श्री अग्रसेन भवन को आकर्षक रोशनी से सजाया जेवेगा, दीवाली की तरह दीपक जलाए जावेंगे, संध्या भव्य महाआरती की जावेगी, ०५ वर्ष से १२ वर्ष तक के बच्चो को रामायण के पात्र के रूप में सजा कर आकर्षक कार्यक्रम होगा, समाज के सभी लोगों के लिए श्री राम भोग- भंडारा की विशेष व्यवस्था रहेगी, आकर्षक आतिशबाजी की जावेगी ।
इस दिन को दिवाली के रूप में मनाए
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ने कहा कि इस दिन को सभी लोग दिवाली की भांति धूमधाम से मनाए। अपने घरों को सजाएं, रात में अपने घरों के बाहर दीये जलाएं और रामलला का स्वागत करें। इसके लिए अग्रवाल समाज के लोग चाहते हैं कि यह पल इतिहास में तो दर्ज हो ही साथ ही सभी लोग इस पल को ऐसा मनाए की कभी भूलने वाला ना हो, क्योंकि यह भारतवर्ष के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी अग्रबन्धु, महिला मंडल के सदस्य,यूथ क्लब के सदस्यों से आवश्यक रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया ।
Social Plugin