Ad Code

Responsive Advertisement

सरायपाली विधायक ने क्षेत्र के जलाशय एवं नहर मरम्मत के दिए निर्देश



कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक

बैठक में विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा एवं श्रीमती चातुरीनंद हुए शामिल

जिले के जलाशयों में जल भराव और सिंचाई की समीक्षा की गई

रबी फसल के लिए जल भराव के अनुरूप पानी देने पर सहमति

महासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट के महानदी सभाकक्ष में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक हुई। बैठक में महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा व सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरीनंद विशेष रूप से उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री मलिक ने जिले के वृहद, मध्यम एवं लघु सिंचाई जलाशयों से रबी फसल सिंचाई तथा निस्तारण हेतु आवश्यक जल को सुरक्षित रखने के संबंध में समीक्षा की। बैठक में महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि किसानों की मांग और जलभराव के आधार पर रबी फसल सिंचाई हेतु किसानों को जल प्रदाय किया जाए। उन्होंने कहा कि नहर में जल प्रवाह के दौरान किसी तरह नहर के तटों को काटकर पानी के उपयोग पर पाबंदी लगाया जाए। कोशिश हो कि अंतिम छोर तक पानी खेतों तक पहुंचे। उन्होंने कोडार जलाशय से प्रस्तावित 11 ग्रामों के अलावा ग्राम गढ़शिवनी को भी रबी फसल हेतु पानी देने की बात कही। इसी तरह सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरीनंद ने अंचल के पानी रिसाव व नहरों के मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाने कहा तथा जलाशयों के गेट से होने वाले लिकेज को मरम्मत कर सुधरवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के सभी जलाशयों में जल भराव की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में मोहन साहू, बंटी शर्मा, जल उपयोगिता समिति के सदस्य गण जनपद सभापति श्री रमाकांत ध्रुव व सदस्य श्री सत्यभान जेंड्रे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री उमेश साहू, जल संसाधन विभाग के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, कृषि उप संचालक श्री एफ.आर. कश्यप, पीएचई श्री डी.पी. वर्मा मौजूद थे।

कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने जलभराव की स्थिति की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों के मांग के अनुरूप और जलभराव की स्थिति के अनुरूप पानी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारियों को अपने-अपने केचमेंट एरिया में किसानों से चर्चा करते हुए निस्तार एवं रबी फसल सिंचाई की आवश्यकता के आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जलाशयों व नहरों के मरम्मत के लिए आवश्यक मांग व प्रस्ताव बनाकर देवें ताकि आगामी बजट सत्र में इसे जोड़ा जा सके। कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन श्री एच.आर. यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एक वृहद परियोजना कोडार जलाशय, एक मध्यम परियोजना केशवा नाला जलाशय तथा एवं अन्तर्राज्यीय परियोजना अपर जोंक परियोजना (नहर प्रणाली) है। इसके अलावा संभाग अन्तर्गत 129 लघु सिंचाई परियोजनाएं तथा व्यपवर्तन योजनाएं निर्मित है। उन्होंने अब तक जल भराव की जानकारी देते हुए बताया गया कि कोडार जलाशय बांध में खरीफ फसल सिंचाई के पश्चात अब तक 76.62 मि.घ.मी जलभराव शेष है। ग्रीष्म ऋतु में निस्तारी तालाबों को जल प्रदाय एवं न्यूनतम जल आरक्षण हेतु सुरक्षित रखने के उपरांत लगभग 32.46 मि.घ.मी को उपयोग किया जा सकता है। क्षमता के अनुरूप 11 ग्रामों के 1306 हेक्टेयर क्षेत्र में दायीं तट नहर प्रणाली से जल प्रदाय किया जा सकता है। जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि वर्तमान में 28 जलाशयों में रबी सिंचाई हेतु जल भराव उपलब्ध है। कृषकों के मांग एवं जल भराव के आधार पर इन जलाशयों से रबी सिंचाई हेतु 37 ग्राम के 1047 हेक्टेयर क्षेत्र में जल प्रदाय किया जा सकता है।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement