Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh news : स्कूल शिक्षा सचिव ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, स्कूलों में साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश

 


Credit naidunia 

खाने में क्‍या बना है दिखाइए, यह कहकर शिक्षा सचिव ने चखकर देखी मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, फिर बच्‍चों से पूछा ये सवाल

Chhattisgarh News : स्कूल शिक्षा सचिव बनने के बाद आइएएस सिद्धार्थ कोमल परदेसी ने राजधानी के प्रमुख स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। वह सबसे पहले स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक हायर सेकेंडरी स्कूल फाफाडीह पहुंचे।

HIGHLIGHTS
स्कूल शिक्षा सचिव ने राजधानी के प्रमुख स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने लैब-लाइब्रेरी की व्यवस्था का भी जायजा
स्‍कूली बच्चों से स्कूल शिक्षा सचिव ने पूछा- बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं?

रायपुर। स्कूल शिक्षा सचिव बनने के बाद आइएएस सिद्धार्थ कोमल परदेसी ने राजधानी के प्रमुख स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। वह सबसे पहले स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक हायर सेकेंडरी स्कूल फाफाडीह पहुंचे। यहां बच्चों से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। स्कूल के प्राचार्य आदित्य चांडक से स्कूल संचालन के संबंध में जानकारी ली।

मध्याह्न भोजन का लिया स्वाद
इस दौरान सचिव ने मध्याह्न भोजन में क्‍या बना है दिखाइए और बच्‍चों को दिया जाने वाला रेडी टू ईट को चखकर स्वाद भी लिया और उसकी गुणवत्‍ता जांची। उन्होंने मध्याह्न भोजन में विद्यार्थियों को दिए जा रहे साप्ताहिक मीनू के बारे में भी जानकारी ली। छात्रों को पौष्टिक मध्याह्न भोजन देने के लिए निर्देशित भी किया। इस दौरान रसोइयों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं का निदान भी किया।

बच्‍चों से सचिव ने पूछा बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं
सचिव ने प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल के बच्चों से पूछा कि आपको स्कूल में आने पर कैसा लगता है, आप क्या सीख रहे हैं और आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं? स्कूल का अवलोकन करते हुए एक कक्षा में जाकर बच्चों को पढ़ाया, वहीं छात्र बनकर शिक्षकों की कक्षा संचालन का अवलोकन भी किया। उन्होंने प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, खेल परिसर, स्कूल परिसर, सभागार का भी अवलोकन किया।

इसके बाद वह स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम प्रोफेसर जेएन पांडेय हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। यहां के प्राचार्य एमआर सावंत से उन्होंने स्कूल के आडिटोरियम, लैब-लाइब्रेरी की जानकारी ली। स्कूल में विद्यार्थियों के शिक्षण व्यवस्था पर सचिव ने प्रसन्नता जाहिर की और बच्चों को कड़ी मेहनत करने की नसीहत दी।

सचिव ने राज्य सरकार की तमाम योजनाओं का फायदा बच्चों को मिले, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने नालंदा परिसर का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय के संयुक्त संचालक डा. योगेश शिवहरे, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, राज्य साक्षरता मिशन के सहायक संचालक प्रशांत पांडेय, समग्र शिक्षा, जिला मिशन समन्वयक केएस पटले और अन्य मौजूद रहे।

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता की तैयारी देखी
शिक्षा सचिव परदेशी ने 19 जनवरी से शुरू हो रही स्कूल राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया। चौबे कालोनी स्थित मायाराम सुरजन शासकीय कन्या स्कूल में बने टेनिस कोर्स का निरीक्षण किया। इसी टेनिस कोर्ट में 19 से 22 जनवरी तक टेनिस प्रतियोगिता होनी है। प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में 350 खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए आएंगे। यहां पर तीन वर्ष पहले भी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता हो चुकी है।

स्कूलों में साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
स्कूल शिक्षा सचिव ने स्कूलों में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिए। छात्रों को पीने का पानी शुद्ध मिले, इसके लिए पानी टंकी की नियमित सफाई करने को कहा, वाटर फिल्टर के पास सर्विसिंग तिथि का चार्ट लगाने का भी निर्देश दिए। पुस्तकालय में बच्चों की रुचि के अनुसार किताबें उपलब्ध होना चाहिए।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement