रूपानंद सोई 94242 - 43631
पिथौरा - श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत पूरे देश में हर घर महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को थानेश्वर मंदिर में अयोध्या से आए अक्षत कलश की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद राजासेवैया खुर्द में कलश यात्रा निकाली गई।
राम-सीता और लक्ष्मण विग्रह के रूप में सवार थे जो इस यात्रा की भब्यता देखते बन रही थी ।
शोभायात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय राजमार्ग टप्पा पंचमुखी चौक में मातृ शक्ति ने आरती कर किया। राजासेवैया खुर्द के गलियों में शोभायात्रा का जगह-जगह महिलाओं द्वारा आरती पूजन और पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया साथ ही डीजे की धुन पर जमकर भक्त नाच रहे थे। टप्पा स्थित श्री राम मंदिर में भगवान राम की आरती उतार कर अक्षत कलश यात्रा का समापन किया गया।
इस मौके पर प्रमोद महाराज, कमलेश चंद्राकर , रामअवतार सोनी, तुलाराम पटेल, बलराम प्रधान , रेखराम साहू , कमलेश पटेल, दिनेश (बैगा) , नरेश नायक , चेतन बरिहा (जनपद सदस्य), गंगाराम साहू (ग्राम प्रमुख), डिगेश ठाकुर, गगन पटेल, सरोज पडित, मंजूलता प्रधान , सत्येश्वरी सोनी, दिपा ठाकुर, जमुना साहू, अन्नू ठाकुर , पद्मा पटेल , मिथिला पटेल, अनिता पटेल , पायल निषाद , राजेश्वरी ठाकुर, शारदा बरिहा, रत्नि बरिहा, तिजोबाई साहू, कल्पना प्रधान ,विषया प्रधान , कल्याणी सोई एवं गांव के सभी महीला समुह के सदस्यगण एवं ग्रामीण तथा बडी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।
Social Plugin