Credit bhaskar
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की समीक्षा बैठक में नेताओं का फूटा गुस्सा : बैज से कहा- मंत्रियों ने कार्यकर्ताओं के काम नहीं किए, केवल मनमानी की
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की समीक्षा बैठक में पूर्व मंत्रियों पर नेताओं का गुस्सा फूटा। बैठक में नेताओं ने दीपक बैज से कहा मंत्रियों ने कार्यकर्ताओं के काम नहीं किए। ट्रांसफर पोस्टिंग की अर्जी लेकर जाने पर मंत्री नियम का राग अलापते थे। मनमाने ढंग से अपनी ही चलाई। जो खुलेआम संगठन के खिलाफ काम करने वालों पर कार्रवाई न कर बड़े नेता उन्हें संरक्षण देते रहे।
राजीव भवन में बैठक कर हार की समीक्षा की जा रही है। सभी नेताओं से उनके क्षेत्र में हुई हार की वजह जानी जा रही है। नेताओं से उनकी शिकायत, समस्या समेत सभी मुद्दों पर चर्चा हो रही है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री और सचिव मौजूद हैं।
22 दिसंबर को हुई थी कार्यसमिति की बैठक
इससे पहले 22 दिसंबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई थी। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत पूर्व मंत्री, नए विधायक भी शामिल हुए।
कार्यसमिति की बैठक में ये हुआ फैसला
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसले हुए। 28 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस नेता ध्वजारोहण करेंगे। बूथ स्तर पर कांग्रेस नेता ध्वज लहराएंगे। नागपुर में 28 दिसंबर को 25 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। 28 दिसंबर तक क्राउड फंडिंग जारी रहेगा। 28 दिसंबर के बाद डोर टू डोर कार्यकर्ता राशि एकत्र करेंगे।
कांग्रेस के 35 विधायक
2023 विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के पास वैसे तो 35 विधायक हैं, लेकिन इनमें से 14 विधायक पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। बाकी 21 में आधे से ज्यादा दूसरी बार विधायक बने हैं।
भाजपा, कांग्रेस को मिली इतनी सीटें
कांग्रेस पार्टी को इस बार कुल 35 विधानसभा सीटों में जीत हासिल हुई है। वहीं भाजपा ने 54 सीट पर जीत दर्ज की। जबकि गोंगपा ने एक सीट जीती।
Social Plugin