महासमुंद : फसल काटते समय अचानक हार्वेस्टर मशीन में आग लगने से वहां काम कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गया। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग बुझाया गया तब तक हार्वेस्टर पूरी तरह जल चुका था। वहीं बागबाहरा की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई इसलिए महासमुंद से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक ग्रामिणों ने आग पर काबू पा था।
वहीं सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि आग की चपेट में कोई जनहानि नहीं हुई । मिली जानकारी के अनुसार बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम दारगांव में गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे गांव के दनादर ठाकुर के खेत में हार्वेस्टर से फसल कटाई चल रही थी। इसी दौरान अचानक हार्वेस्टर में आग लग गई। वहां मौजुद लोग हार्वेस्टर से दूर भागे और आग बुझाने की प्रयास करने लगे। जैसे-तैसे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तबतक हार्वेस्टर पूरी तरह जल चुका था।
Social Plugin