Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh news : पीएम श्री स्कूल जल्द होगा प्रारंभ , शिक्षा के स्तर में होगा सुधार

 


Credit naidunia 


पीएम श्री स्कूल जल्द होगा प्रारंभ, शिक्षा के स्तर में होगा सुधार

पीएम श्री योजना में शामिल होने वाले स्कूल केंद्रीय विद्यालय की तरह ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन होंगे।

छात्रों के कौशल विकास पर देंगे ध्यान

Chhattisgarh News : जिले में पीएम श्री स्कूल जल्द प्रारंभ होने वाले हैं। राज्य शासन ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूलों की संपूर्ण जानकारी मंगाई हैं। डीईओ ने चयनित पीएम श्री स्कूल के सभी प्रधान पाठक को शिक्षकों की संख्या, मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी विभाग में जमा करने के निर्देश दिए हैं। ताकि गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए कार्ययोजना तैयार कि जा सके। जिले के विकासखंड मस्तूरी, कोटा, बिल्हा, तखतपुर में आठ प्राइमरी स्कूल को पीएम श्री स्कूल में उन्नयन किये जाएंगे।

इसमें शामिल शासकीय प्राथमिक शाला बिल्हा ब्लाक के रामपुर, खमतराई, केसला, अचानकपुर और कोटा ब्लाक के पोड़ी, मस्तूरी ब्लाक में केंवटपारा मल्हार, कुकुर्दीकला, तखतपुर ब्लाक में सम्बलपुरी को पीएम श्री स्कूल बनाने के लिए चयन किये गएं हैं। पीएम श्री योजना में शामिल होने वाले स्कूल केंद्रीय विद्यालय की तरह ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन होंगे। इन स्कूलों के ढांचे को सुंदर, मजबूत और आकर्षक बनाये जाएंगे।

साथ ही नवीनतम तकनीक स्मार्ट क्लास, खेल आधुनिक, संरचना पर विशेष जोर दिए जाएंगे। वहीं पुराने स्कूलों को नया स्वरूप देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहें हैं। बाक्स केंद्रीय विद्यालय की तरह विकसित होंगे स्कूल पीएम श्री स्कूलों को केंद्रीय विद्यालय की तरह माडल स्कूल के रूप में विकसित किए जाएंगे।


जिले के चयनित स्कूलों में बेहतर संसाधन, स्मार्ट क्लास रूम, प्रशिक्षित स्टाफ, सभी व्यवस्थाएं केंद्र सरकार द्वारा दिये जाएंगे। पीएम श्री स्कूल जिले के विकासखंड के सबसे बेहतर प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल को बनाया जाएगा।

छात्रों के कौशल विकास पर देंगे ध्यान
पीएम श्री स्कूलों की विशेषता यह होगी कि यहां स्किल डेवलपमेंट के लिए ज्यादा प्रयास किए जाएंगे। वर्तमान समय के अनुसार इन स्कूलों में सभी आवश्यक सुविधाएं होगी। स्थानीय भाषा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस लिहाज से छत्तीसगढ़ी पढ़ाने के लिए शिक्षक भी नियुक्त किए जा सकते हैं। स्कूलों को विकसित और अपग्रेड करने के लिए केंद्र से अनुदान भी मिलेंगे।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement