News Credit By ibc24
CG Political Leaders Election Expenditure 2023 : चुनाव जीतने के लिए नेताओं ने पानी की तरह बहाया पैसा ! जानिए छत्तीसगढ़ के किस नेता ने कितना किया खर्च
रायपुर : CG Political Leaders Election Expenditure 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल आ चुका है, जिसके अनुसार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि भाजपा ने भी पिछले चुनाव के मुकाबले शानदार कमबैक किया है। एग्जिट पोल के आंकड़ों की मानें तो भाजपा को 35 से 45 सीटों पर जीत मिल सकती है तो कांग्रेस को 45 से 55 सीटों पर जीत मिल सकती है। ये तो बात हो गई एग्जिट पोल की, लेकिन क्या आपको पता है कि इस बार चुनाव में आपके क्षेत्र के नेताओं ने कितना खर्च किया। नहीं न तो चलिए हम आपको बताते हैं किस पार्टी के नेता ने कितना खर्च किया।
CG Political Leaders Election Expenditure 2023 आपको बता दें कि चुनाव खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग के पास व्यय का हिसाब जमा करना पड़ता है। इस बार नेताओं की ओर से जमा किए गए हिसाब में कई अलग तरह के हिसाब देखने को मिले। आंकड़ों की मानें तो इस बार सबसे ज्यादा खर्च पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने किया है। जबकि भूपेश सरकार की मंत्री और डौंडी लोहारा क्षेत्र की कांग्रेस उम्मीदवार अनिला भेड़िया दूसरे पायदान पर हैं। तो चलिए जानते हैं किसने कितना खर्च किया।
देखिए किस नेता ने कितना किया खर्च
अरुण साव ने 8,37,130 रुपए
अरुण साव ने 2 हजार की दर से 2 दिन वीडियोग्राफी, 5 हजार का ड्रोन कैमरा किराया, 900 की माला, 1 रुपए की दर से 1350 पानी पाउच का खर्च बताया है।
दीपक बैज ने 25,46,064 रुपए
दीपक बैज ने 1,25,000 एलईडी वैन में खर्च किये हैं। वहीं हैलीपेड निर्माण, कटआउट, टीशर्ट प्रिंटिंग जैसी चीजों के रूप में अधिकांश खर्च दर्ज हैं।
रमन सिंह- 9,15,310 :
रमन सिंह ने 8200 रुपये चाय नाश्ता में और मुद्रण-प्रचार सामग्री में 201,339 खर्च किये हैं। जिसमें 96,650 रुपये का भुगतान भाजपा द्वारा किया गया है।
अमर अग्रवाल- 16,16,472
अमर अग्रवाल ने प्रतिदिन 20 से अधिक ई-रिक्शा व कार, गाड़ियों में 550 लीटर डीजल और 550 लीटर पेट्रोल की जानकारी दी है।
बृजमोहन अग्रवाल- 12,80,520
बृजमोहन अग्रवाल ने सनपैक पर 21972 रुपए, 4 की दर से 2500 दुपट्टा, 63 की दर से 200 फोम बैनर, 3 रुपए की दर से 500 स्टिकर में खर्च किये हैं।
प्रेमप्रकाश पांडेय- 15,71,672
प्रेमप्रकाश पांडेय ने 5 रुपए की दर से 500 प्लेट नाश्ता और 42,000 रुपये दीवार लेखन में खर्च किए हैं।
अजय चंद्राकर- 10,84,914
अजय ने 3 लाख 15 हजार रुपए नाचा कला जत्था को भुगतना किया है। 166,500 रुपए साउंड बॉक्स और लाउडस्पीकर में खर्च किए हैं।
भैयालाल राजवाड़े – 19,92,903
भैयालाल राजवाड़े ने 20 की दर से 3 हजार फूड पैकेट, 10 रुपये के हिसाब से 50 नग पानी बॉटल साथ ही रैली में 80 रु की दर से 400 प्लेट भोजन का खर्च दिखाया है।
पुन्नूलाल मोहले- 5,90,335
पुन्नूलाल मोहले ने 50 बोरी पानी पाऊच, 5 पेटी पानी बॉटल, 320 लीटर डीजल का खर्च दर्ज है।
केदार कश्यप- 24,08,518
केदार कश्यप ने 2 हजार प्रतिदिन के हिसाब से 12 दिन के चाय-नाश्ते का 24 हजार रुपए खर्च दर्ज है।
महेश गागड़ा- 20,64,315
महेश गागड़ा ने 20 रुपये की दर से 4300 गमछा, 70 के हिसाब से 80 नग फूल माला का खर्च बताया है।
दयालदास बघेल – 12,57,337
दयालदास बघेल ने 8 की दर से 965 समोसे 665 चाय, 10 रुपये की दर से 90 कचौड़ी का खर्च बताया है।
ताम्रध्वज साहू- 21,51,295
ताम्रध्वज साहू ने 642,628 रुपये होर्डिंग फ्लैक्स में खर्च किये हैं। वहीं 88,500 एलईडी वैन में और सभा व प्रचार गाड़ियों का खर्च भी दर्ज है।
टीएस सिंहदेव- 12,57,697
बाबा ने 1500 की दर से रोज मदारी शो में खर्च किये हैं। वहीं 5, 10 और 40 की दर से 7200 झंडे और 2 रुपए की दर से 20,000 स्टिकर का हिसाब है।
मोहन मरकाम – 8,17,680
मोहन मरकाम ने 10.62 रुपए और 14.62 रुपए की दर से 7500 फोम बैनर और 590 रुपए की दर से 9 वीडियो की एडिटिंग कराई है।
मोहम्मद अकबर- 19,02,945
मोहम्मद अकबर ने 4100 गांधी टोपी, 4100 दुपट्टा और बैनर, पोस्टर, झंडे का हिसाब दिया है। 3078 रुपये का नाश्ता, 6000 पानी पाउच का खर्च भी दर्ज है।
कवासी लखमा – 19,46,549
कवासी लखमा ने 30 रुपये की दर से 1 हजार झंडे, 50 की दर से 200 गमछा, 2507 नग पानी बॉटल, 80 की दर से 4273 प्लेट सादा भोजन का खर्च दर्ज है ।
अनिला भेड़िया – 24,00,357
अनिला भेड़िया ने अलग-अलग गाड़ियों के नाम से हिसाब दर्ज है। 1100 की दर से फारच्यूनर, स्कॉर्पियो, क्रेटा, तवेरा जैसी कई गाड़ियों के खर्च का हिसाब है।
जयसिंह अग्रवाल – 5,23,715
जयसिंह ने 499 लीटर ईंधन 47,459 रुपये खर्च किये हैं।
गुरु रुद्र कुमार- 12,97,527
अधिकांश खर्चे बैनर, फ्लेक्स में किए हैं। 30 हजार की दर से एलईडी पर खर्च किया है।
अमरजीत भगत- 5,90,006
50 रुपए की दर से 2250 प्लेट स्वल्पाहार, 2000 पानी की बोतल और सोशल मीडिया में 2500 रुपये रोज के हिसाब से 32,500 रुपये का खर्च बताया है।
Social Plugin