Ad Code

Responsive Advertisement

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षाओं के परिणाम इसी सप्ताह होंगे जारी, उत्तर-पुस्तिकाओं का चल रहा है मूल्यांकन

 


News Credit By naiduniya

बी. फार्मेसी, एम. फार्मेसी, सेंटर फार बेसिक साइंस (सीबीएस) समेत अन्य कक्षाओं की दिसंबर-जनवरी सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आवेदन से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किया है।

रायपुर : पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षाएं चल रही हैं। इसी सप्ताह से परीक्षा के परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक पूरक परीक्षाओं के सारे परिणाम जारी हो जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय में तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। पूरक परीक्षाओं के परिणाम समय से जारी करने के लिए परीक्षाओं के साथ ही उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी किया जा रहा है।

श्वविद्यालय की पूरक परीक्षाएं 27 अक्टूबर से शुरू हैं। बीए, बीएससी, बीकाम, बीसीए समेत अन्य पाठ्यक्रम के लगभग 35 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पीआरएसयू की पूरक परीक्षा आमतौर पर अगस्त सितंबर में होती थी, नतीजे अक्टूबर में जारी होते जाते है। लेकिन इस बार पूरक परीक्षा में पात्रता संबंधी नए नियम की वजह से परीक्षा दो महीने देरी से शुरू हुई। यह परीक्षा 29 नवंबर तक चलेगी।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा में देरी हो गई है, लेकिन परिणाम में देरी न हो, इसलिए परीक्षाओं के साथ ही उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरू कर दिया गया है। पहली बार सेंट्रलाइज उत्तर-पुस्तिकाओं मूल्यांकन हो रहा है। शिक्षक विश्वविद्यालय में ही कापियां जांच रहे हैं। जिन कक्षाओं की परीक्षा पिछले सप्ताह पूरी हो चुकी है, उनका परीक्षा परिणाम इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा।

दिसंबर-जनवरी सेमेस्टर की आवेदन प्रक्रिया शुरू
बी. फार्मेसी, एम. फार्मेसी, सेंटर फार बेसिक साइंस (सीबीएस) समेत अन्य कक्षाओं की दिसंबर-जनवरी सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आवेदन से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक बी. फार्मेसी प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर (मुख्य व एटीकेटी) एम. फार्मेसी प्रथम एवं द्वितीय (मुख्य व एटीकेटी) एमसीए प्रथम सेमेस्टर (मुख्य, भूतपूर्व, एटीकेटी) सीबीएस प्रथम एवं पंचम सेमेस्टर(भूतपूर्व) और बी. व्होक इंटीरियर डिजाइनिंग पंचम सेमेस्टर (नियमित) छात्र-छात्राएं चार दिसंबर तक संपूर्ण शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग कक्षाओं के अनुसार सेमेस्टर परीक्षा का शुल्क निर्धारित किया गया है। चार दिसंबर के बाद सेमेस्टर परीक्षाओं के आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे।

एमए, एमकाम, एमएससी की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन 30 नवंबर तक
एमए, एमकाम, एमएससी, एमएड, बीएड, बीपीएड, बीएएलएलबी, एलएलबी, एलएलएम, बीबीए, एमएससी आइटी, पीजीडीसीए, डीसीए, पीजी डिप्लोमा इन योगा एजुकेशन एंड फिलोसफी समेत अन्य की सेमेस्टर परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 30 नवंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर थी। सामान्य शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले ही समाप्त हो चुकी है। विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 20 दिसंबर के बाद शुरू होंगी। इसके लिए समय-सारणी अगले सप्ताह जारी होगी। इन परीक्षाओं में करीब 50 हजार छात्रों के शामिल होने का अनुमान है।

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement