Orissa Narsinghnath Mandir Kartik Snaan 2023: सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा पर सुबह स्नान कर दीपदान करने का एक अलग ही महत्व है।
रूपानंद स्वांई 94242 - 43631
Bargarh Orissa Kartik Snaan 2023 : सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा पर सुबह स्नान कर दीपदान करने का एक अलग ही महत्व है। नरसिंहनाथ मंदिर में एक दिवसीय पुन्नी मेला सोमवार को हुआ। ओडिशा के साथ-साथ छत्तीसगढ से भी खासकर बसना, सरायपाली, सांकरा, पिथौरा, बागबाहरा से बडी संख्या में श्रद्धालू 3-4 बजे रात से ही नरसिंहनाथ मंदिर कपिलधार में पुण्य स्नान कर दीपदान करते नजऱ आए।
वहीं ओडिशा पाईकमाल स्थित नरसिंहनाथ मंदिर पर हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर बडी संख्या में लोग यहां दीपदान करने आते हैं। कपिल धार के तट पर प्राचीन नरसिंहनाथ मंदिर है। जहां के धार्मिक मान्यत है, नृसिंहनाथ मंदिर भारतीय राज्यों ओडिशा का एक प्राचीन हिंदू मंदिर है। यह बरगढ़ के पाइकमाल के पास गंधमार्दन पहाड़ी की तलहटी में स्थित है। यह मंदिर एक लोककथा किंवदंती मारजारा केशरी को समर्पित है। भारत के महानतम मंदिरों में से एक के रूप में प्रसिद्ध; नरसिंहनाथ मंदिर में विचित्र वातावरण है और इसकी रमणीयता के कारण, भक्त सभी मौसमों में इसके दर्शन करने आते हैं। वहीं पुरातत्वविदों के अनुसार यह मंदिर लगभग 1000 वर्ष पुराना बताया जाता है।
नरसिंह चतुर्दशी के अवसर पर यहां पवित्र बैसाख मेला हर साल लगता है। इस मेले में लाखों की संख्या में लोग आते हैं। यहाँ सूर्य और चंद्र ग्रहण के अवसरों पर भी लोग स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं। यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है।
10 हजार से अधिक भक्तों ने प्रात: कपिलधारा में दीपदान किया। हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान करने के लिए यहां एक दिन पहले से हजारों की संख्या में लोग पहुच जाते हैं तडके सुबह 4 बजे से कपिलधारा में स्नान कर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर दीपदान करते हैं ।
हर साल कार्तिक पुर्णिमा पर यहां मेला की तरह दुकाने सजते हैं खाने पीने से लेकर तरह -तरह के बच्चों की खिलौने गिफ्ट आयटम , ओडिशा के ट्रेडिशनल कपडे जो लोगों को खुब लुभाते हैं ।
Social Plugin