रायपुर BJP Sankalp Patra 2023 PDF Chhattisgarh : भाजपा आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी की है। इस घोषणा पत्र कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए है। जानकारी के अनुसार " भाजपा ने बनाया, भाजपा ही सवारेगी " टैग लाइन भाजपा ने अपने घोषणा पत्र जारी की है और घोषणापत्र का नाम " मोदी की गारंटी " दिया है।
इस घोषणा पत्र में सब का ध्यान रखकर किसानों, युवाओं और महिलाओं से जुड़े बड़े ऐलान किए गए हैं। किसानों के कर्ज माफी का कांग्रेस कर चुकी है, इसके अलावा संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, गरीबों के लिए आवास, शिक्षा-स्वास्थ्य व युवाओं पर फोकस किया किया है।
उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह चुनाव प्रभारी मनसुख मांडविया, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साय , नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और क्षेत्रीय प्रत्याशी मौजुद है।
20 प्रमुख ऐलान
कृषि उन्नति योजना की होगी शुरू. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी, 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल के दर से खरीदी
किसानों को एकसाथ किया जाएगा भुगतान
बारदाने की होगी खरीदी
हर विवाहिता महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना
2 साल में 1 लाख खाली पदों में होगी भर्ती
18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहर घर
तेंदुपत्ता संगग्रहण 5500 रुपये
चरण पादुका योजना फिर से होगी लॉन्च
आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख के अलावा 10 लाख तक का उपचार सीएम राहत कोश से किया जाएगा
भर्ती घोटाले में शामिल लोगों पर कठोर जांच होगी
नए उद्योग के लिए 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी
एनसीआर की तर्ज पर रायपुर, नया रायपुर, भिलाई को जोड़कर एससीआर
इनोवेशन हब रायपुर में बनेगा, 6 लाख से ज्यादा रोजगार
रानी दुर्गावती योजना
500 रुपये में गैस का सिलेंडर
कॉलेज जाने वाले छात्रों को मासिक ट्रैवल अलाउंस
Social Plugin