रायपुर CG Election 2023 : छत्तीसगढ की सबसे हाईप्रोफाइल सीट पाटन विधानसभा में विजय बघेल के नाम के दो प्रत्याशी मैदान में आने के बाद पाटन में अब मुकाबला दिलचस्प हो गया है। पहले प्रत्याशी सांसद विजय बघेल भाजपा से चुनाव मैदान में है। वहीं महासमुंद निवासी विजय बघेल ने भी निर्दलीय नामांकन जमा किया है।
बताया जा रहा है कि महासमुंद ब्ल़ॉक कांग्रेस के अध्यक्ष खिलावन बघेल के छोटे भाई हैं विजय बघेल। राजनीतिक गलियारों में खुब चर्चा है कि जानबूझकर किसी रणनीति के तहत विजय बघेल के नाम के व्यक्ति को पाटन विधानसभा सीट में उतारा गया है ताकि भाजपा को इसका नुकसान हो।
आपको बता दें कि पिछली बार भी इसी तरह नवागढ़ के विजय बघेल ने भी नामांकन भरा था और चुनाव में एक जैसे नाम की वजह से कई मतदाता भ्रमित हुए थे। हालांकि इस बार भाजपा ने पहली सूची में ही सांसद विजय बघेल को पाटन विधानसभा सीट से उम्मिद्वार घोषणा कर दिया था जिसके बाद वे पूरे क्षेत्र में पहले दौरा कर लोगों से मुलाकात कर चुके हैं।
Social Plugin