CG Election 2023 महासमुंद : विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक द्वारा मतगणना सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
इनमें विधानसभा क्षेत्र 39 सरायपाली अंतर्गत स्व. श्री जयदेव सतपति शासकीय महाविद्यालय बसना के सहायक प्राध्यापक श्री विजय कुमार कठाने, श्री नंदकिशोर प्रधान, डॉ. सुरेंद्र कुमार साव एवं श्री अजय कुमार जलक्षत्री को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 40 बसना अंतर्गत बूढ़ानशाह जी शासकीय नवीन महाविद्यालय तेंदूकोना के सहायक प्राध्यापक श्री आशीष एक्का, श्री पंकज कुमार भोई, श्री प्रवीण कुमार चंद्राकर एवं श्री शिव गोपाल रात्रे सहायक प्राध्यापक शासकीय खेल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा मतगणना सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे।
41 खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चंद्रपाल डडसेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा के सहायक प्राध्यापक श्री बी एस विशाल, श्री पीरी सिंह ठाकुर एवं स्व. राजा विरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली के सहायक प्राध्यापक श्री उपेंद्र कुमार बरिहा, श्री देवेंद्र कुमार मांझी
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र 42 अंतर्गत शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के सहायक प्राध्यापक श्री मनबोध चौहान, श्री दिलीप कुमार बढाई, श्री प्रदीप कन्हेर एवं श्री अजय कुमार देवांगन को मतगणना सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
Social Plugin